अपकमिंग फिल्म: अनुराग बसु की मल्टी स्टारर एंथोलॉजी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की नई रिलीज डेट हुई अनाउंस, मेकर्स ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

- अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ की नई रिलीज डेट हुई अनाउंस
- मेकर्स ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
फिल्म के निर्माता टी-सीरीज की ओर से एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म की नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी शेयर की गई है। अपनी पोस्ट में टी-सीरीज ने फिल्म की स्टार कास्ट की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “जब प्यार, किस्मत और शहरी जीवन आपस में टकराते हैं तो जादू होना तय है। ‘मेट्रो इन दिनों’ आपके पसंदीदा शहरों से दिल की कहानियां लेकर आ रही है। इसे अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 4 जुलाई से देखें।”
नजर आएगी बड़ी स्टारकास्ट
अनुराग बसु की इस फिल्म में काफी बड़ी स्टार कास्ट नजर आने वाली है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारे दिखाई देंगे। ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ में अलग-अलग कहानियों को दिखाया गया था। ऐसे में इसमें भी दर्शकों में यही देकने मिलने वाला है। ‘मेट्रो इन दिनों’ की घोषणा 2022 में की गई थी। फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है।
Created On :   12 March 2025 6:24 PM IST