टीवी इंडस्ट्री को लगा तीसरा बड़ा झटका, 'अनुपमा' फेम एक्टर नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मौत
- टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
- 'अनुपमा' फेम एक्टर नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत
- आखिरी बार अनुपमा शो में दिखे थे नितेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। बुधवार सुबह एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के निधन की खबरों के बाद अब 'अनुपमा' फेम एक्टर नितेश पांडे की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। टीवी जगत से एक और दिग्गज एक्टर ने अलविदा कर दिया है। ये दो दिनों में टीवी जगत में तीसरी मौत है। फेमस एक्टर नितेश का 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है। नितेश को मंगलवार रात 2 बजे नासिक के पास इगतपुरी में कार्डियक अरेस्ट हुआ था वे यहां शूटिंग के लिए आए थे। मुंबई के पास इगतपुरी में उन्होंने अंतिम सांस ली।
सिद्धार्थ नागर किया कंफर्म
नितेश के ब्रदर इन लॉ और निर्माता सिद्धार्थ नागर ने एक्टर की मौत की खबर को कंफर्म किया है। सिद्धार्थ नागर ने कहा, "हां आपने सही सुना। मेरे ब्रदर-इन लॉ नहीं रहे। मेरी बहन अर्पिता पांडे सदमे में हैं। नितेश के पिता उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए इगतपुरी के लिए रवाना हो गए हैं। वे दोपहर तक यहां पहुंचेगे। हम बिल्कुल सुन्न हो गए हैं, हादसे के बाद मैं अर्पिता से बात भी नहीं कर पाया हूं।
सिद्धार्थ ने आगे कहा, "मैं भी इगतपुरी भी जा रहा हूं, मैं अभी ट्रेन में हूं। जब मैंने इस बारे में सुना तो मैं दिल्ली से वापस आ रहा था। नितेश मुझसे बहुत छोटा था। वह बहुत जिंदादिल इंसान था और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें किसी दिल की बीमारी की हिस्ट्री थी।
आखिरी बार अनुपमा शो में दिखे थे नितेश
पॉपुलर शो अनुपमा में उन्होंने धीरज कपूर का रोल प्ले किया था। शो में उन्होंने अनुज का दोस्त बनकर एंट्री ली थी। सीरियल में अभी भी उनका ट्रैक चल रहा था। अनुपमा शो की टीम नितेश पांडे के निधन की न्यूज सुनने के बाद सदमे में हैं। अनुपमा शो के लीड एक्टर सुधांशु पांडे ने नितेश की मौत पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड था। उन्हें अभी तक एक्टर की मौत पर भरोसा नहीं हो रहा है।
कई टीवी सीरियल और फिल्मों में आए थे नजर
एक्टर नितेश पांडे को कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में दिखा गया था। फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल निभाया था। वे फिल्म बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिका चुके थे। टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने साया, अस्तित्व, एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां, इंडियावाली मां, हीरो- गायब मोड ऑन में काम किया था।
Created On :   24 May 2023 11:44 AM IST