अपकमिंग फिल्म: बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं 'अंगूरी भाभी' उर्फ शुभांगी आत्रे, बताया फिल्म और टीवी की शूटिंग में क्या है फर्क

- बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं 'अंगूरी भाभी' उर्फ शुभांगी आत्रे
- बताया फिल्म और टीवी की शूटिंग में क्या है फर्क
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉपुलर शो 'भाभीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी आत्रे अपना बॉलीवुड डेब्यू करने रही हैं। 'भाभीजी घर पर हैं' पर फिल्म बनने जा रही है फिल्म में शो के मेन एक्टर्स ही इसमें लीड रोल अदा करते नजर आएंगे। शुभांगी आत्रे इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं हाल ही में एक्ट्रेस अपने डेब्यू को लेकर बात की है। शुभांगी आत्रे ने कहा- 'मैं एक एक्टर और एक कलाकार हूं और कोई फर्क नहीं पड़ता कि मीडियम क्या है, चाहे वो टीवी, फिल्में, ओटीटी या थिएटर हो। मैं पूरी लगन और डिसीप्लिन के साथ अपना 100 पर्सेंट देने में यकीन करती हूं। बेशक 'भाभीजी घर पर हैं', पर अब एक फिल्म बनाई जा रही है, इसलिए काम काफी हद तक वैसा ही है जैसा हम टेलीविजन पर करते हैं लेकिन फिर भी, एक अलग तरह की घबराहट और एक्साइटमेंट होती है।
बॉलीवुड डेब्यू पर क्या बोलीं अंगुरी भाभी
भाभीजी घर पर है एक्ट्रेस ने आगे माना कि किसी फिल्म की शूटिंग करना टीवी शो की शूटिंग से बिल्कुल अलग होता है। शुभांगी ने कहा- 'भले ही मैं सालों से अंगूरी का किरदार निभा रही हूं, लेकिन फिल्म के लिए परफॉर्म करना अलग लगता है हालांकि, मैं अपना बेस्ट दे रही हूं और अपनी पूरी कोशिश कर रही हूं, जैसा कि मैं हमेशा करती हूं। मैं वाकई बहुत खुश हूं, लेकिन साथ ही, मैं थोड़ी नर्वस भी महसूस कर रही हूं। मैं बस अपने फैंस से ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहती हूं।'
फिल्म और टीवी की शूटिंग में क्या है फर्क?
शुभांगी ने आगे कहा, 'सबसे पहले हमारी फिल्म में कुछ नए कलाकार शामिल हुए हैं, इसलिए उनके साथ केमिस्ट्री बनाना एक नया एक्सपीरियंस है। दूसरा टीवी पर, हम अक्सर परफॉर्म करते समय सुधार करते हैं। लेकिन एक फिल्म में, हमें बहुत सटीक होना पड़ता है क्योंकि एक फिल्म का रनटाइम 2 से ढाई घंटे का होता है। इसलिए हम गैर जरूरी डायलॉग नहीं जोड़ सकते हैं, जैसा कि हम कभी-कभी टीवी सीरियल शूटिंग में करते हैं।'
Created On :   17 March 2025 12:04 PM IST