फिल्म कलेक्शन: अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' पर गणतंत्र दिवस के मौके पर बरसे खूब नोट, बनी 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स पर गणतंत्र दिवस के मौके पर बरसे खूब नोट, बनी 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म
  • 'स्काई फोर्स' पर गणतंत्र दिवस के मौके पर बरसे खूब नोट
  • बनी 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। वहीं अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है तो फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 'स्काई फोर्स' का दबदबा और भी मजबूत होता दिखाई दिया।

फिल्म 'स्काई फोर्स' कलेक्शन

'स्काई फोर्स' के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स की मानें तो 'स्काई फोर्स' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15.30 करोड़ रुपए से खाता खोला था। वहीं दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और फिल्म ने रफ्तार पकड़ी है शनिवार को 'स्काई फोर्स' ने कुल 21.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसी के साथ दो दिन के अक्षय कुमार की फिल्म का कुल कलेक्शन अब 36.80 करोड़ रुपए हो गया है।

एक्शन-पैक्ड फिल्म 'स्काई फोर्स' अपने दो दिनों के कलेक्शन के साथ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इससे पहले 17 जनवरी को कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' और राशा थडानी की फिल्म 'आजाद' रिलीज हुई ही। जहां 'इमरजेंसी' ने अब तक 15.55 करोड़ रुपए कमाई हैं तो वहीं 'आजाद' भी 6.77 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। वहीं 'फतेह' ने बॉक्स ऑफिस पर महज करोड़ 12.86 रुपए का ही कलेक्शन किया है।

फिल्म कास्ट

'स्काई फोर्स' को संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने निर्देशित किया है। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की मचअवेटेड फिल्म की पहली झलक ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है। कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार वीर पहाड़िया के अलावा निमृत कौर , सारा अली खान, बोगुमिला बुबैक और ईरिना अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।

Created On :   26 Jan 2025 10:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story