Ajey-The Untold Story OF A Yogi: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बायोपिक फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, एक्टर अनंत जोशी लीड रोल में आएंगे नजर

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बायोपिक फिल्म का टीजर हुआ रिलीज
- एक्टर अनंत जोशी लीड रोल में आएंगे नजर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्में किसी भी जर्नी को दिखाने के लिए एक अच्छा ऑपशन होती है। बीते लंबे समय से फिल्मी जगत में बयोपिक बनाने का ट्रेंड सा चल रहा है। जहां किसी घटना और फेमस पर्सनालटी, राजनेता या खिलाड़ी की जर्नी को पर्दे पर बखूबी दिखाया जाता है। वहीं अब तक बॉलीवुड से लेकर होॉलीवुड तक में तमाम लोगों की बायोपिक बना चुकी है। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्ट्रगल से भरी जिंदगी की कहानी पर्दे पर दिखाई जाएगी। फिल्म का नाम 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' है। फिल्म से पहला पोस्टर और टीजर भी सामने आ गया है जिसने फिल्म को लेकर फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।
फर्स्ट लुक रिवील
'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' से इंस्पायरड है। इसमें ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान की अनकही दास्तान दिखाई जाएगी। फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा है- 'उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसको अपना बना लिया।'
एक्टर अनंत जोशी ने 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' में सीएम योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है। फिल्म से सामने आए फर्स्ट लुक में उन्हें योगी आदित्यनाथ की ही तरह भगवा कपड़े पहने दिखाई दिए हैं। बुधवार को इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी किया गया था जिससे ये साफ होता है कि फिल्म में सीएम योगी के बचपन की जिंदगी, नाथपंथी योगी बनने के उनके फैसले से लेकर राजनीती में आने और मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा। वहीं टीजर नें परेश रावल की झलक देखने को मिली है।
इसी साल रिलीज होगी फिल्म
रवींद्र गौतम के डायरेक्शन में बनी फिल्म अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी को रितु मेंगी ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म साल 2025 में ही कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है। अनंत जोशी के अलावा परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह और राजेश खट्टर भी 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' में लीड रोल में नजर आएंगे।
Created On :   27 March 2025 2:37 PM IST