सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: नागा से तलाक के बाद डायरेक्टर राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं सामंथा रुथ प्रभु? हाथों में हाथ डाले शेयर की तस्वीरें

नागा से तलाक के बाद डायरेक्टर राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं सामंथा रुथ प्रभु? हाथों में हाथ डाले शेयर की तस्वीरें
  • नागा से तलाक के बाद राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं सामंथा?
  • हाथों में हाथ डाले सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागार्जुन के बेटे और साउथ एक्ट्रेस समांथा और नागा चैतन्य का साल 2021 में तलाक हो गया था। दोनों ही अपनी जिंदगी में अब आगे बढ़ चुके हैं नागा चैतन्य ने शोभिता धुलीपाला संग शादी कर ली है। वहीं अब सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गईं है। खबरें हैं कि, सामंथा रुथ प्रभु की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हो गई है कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के डायरेक्टर राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं। समांथा ने सोशल मीडिया पर डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ फोटोज शेयर किए हैं। जिसमें वे डायरेक्टर का हाथ पकड़े भी नजर आ रही हैं।

क्या राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं सामंथा?

सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्ल्ड पिकलबॉल लीग मैच की कई तस्वीरें शेयर कीं। एक्ट्रेस पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स की मालिक हैं। पहली तस्वीर में वह राज के साथ चलती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह अपनी टीम के लिए जोर-जोर से चीयर करते हुए उन्हें देख रहे हैं। आखिरी तस्वीर एक ग्रुप पिक्चर है, जिसमें एक्ट्रेस पूरी टीम के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वह राज निदिमोरू का हाथ थामे नजर आ रही हैं, उनके फैंस उनकी राज के साथ तस्वीर को देखकर यही कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों एक-दूसरे को डेट तो नहीं कर रहे।

फैंस कर रहे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर राज और सामंथा की यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। एक यूजर ने सामंथा और राज की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे लगता है कि सैम इसे ऑफिशियल बना रही है। उसके लिए अच्छा है, जब तक हर कोई खुश है!" हालांकि सामंथा और राज ने अभी तक अपनी डेटिंग की अनाउंसमेंट नहीं की है। बता दें कि, सामंथा और राज के बीच डेटिंग की अफवाहें सिटाडेल हनी बनी की शूटिंग के दौरान से ही चर्चा में है। इस सीरीज का निर्देशन राज ने किया था और सामंथा लीड रोल में थीं।

Created On :   3 Feb 2025 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story