अपकमिंग फिल्म: प्रभास की फिल्म द राजा साब के सेट से लीक हुआ एक्ट्रेस मालविका मोहनन का फाइटिंग सीन, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
- फिल्म द राजा साब के सेट से लीक हुआ मालविका मोहनन का फाइटिंग सीन
- वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों फिल्म द राजा साब को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के पोस्टर रिलीज किए जा चुकी हैं जिसमें प्रभास के नए लुक नें फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रखा है। बीते साल रिलीज हुईं एक्टर की मल्टी स्टारर फिल्म क्लिक एडी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी वहीं अब नए साल में भी एक्टर का नया अंदाज फैंस को देखनो को मिलने वाला है। वहीं अब फिल्म के सेट से मालविका मोहनन का फाइटिंग सीन लीक हो गया है। इस ऑनलाइन लीक हुए वीडियो में मालविका जमकर एक्शन करती नजर आ रही हैं जिसने 'द राजा साब' के फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
मारुति के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इसी बीच, मालविका मोहनन का एक फाइटिंग सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुंडो की पिटाई करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को एक्स पर एक फैन ने शेयर किए है वीडियो में, मालविका को गुलाबी रंग के कैजुअल पहने और गुंडों से लड़ते हुए देखा जा सकती है। यह पहली बार नहीं है, जब सेट से कोई फोटो या वीडियो लीक हुआ है। इससे पहले 'द राजा साब' के सेट से निधि अग्रवाल की एक तस्वीर लीक हुई थी।
TheRajaSaab Leaked Fight Scene #Prabhas #MalavikaMohanan pic.twitter.com/SmQ9a2KxDF
— TFI BLOCKBUSTERS (@TFIBlockbusters) January 19, 2025
संक्रांति पर रिलीज हुआ था नया पोस्टर
संक्रांति और पोंगल के अवसर पर फिल्म 'द राजा साब' का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया था। पोस्टर में प्रभास को बेहद कूल और विंटेज लुक में दिखाया गया। 'कल्कि 2898 एडी' की शानदार सफलता के बाद प्रभास 'द राजा साब' में नजर आएंगे। डायरेक्टर मारुति को तेलुगु सिनेमा में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों लिए जाना जाता है। इस फिल्म का निर्माण विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले किया जा रहा है। थमन एस के म्यूजिक के साथ, यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में पांच भाषाओं में रिलीज होगी।
Created On :   22 Jan 2025 3:12 PM IST