हेल्थ अपडेट: रोड शो के दौरान अचानक बिगड़ी एक्टर गोविंदा की तबीयत, सीने में उठा दर्द अस्पताल में कराया गया भर्ती

रोड शो के दौरान अचानक बिगड़ी एक्टर गोविंदा की तबीयत, सीने में उठा दर्द अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • रोड शो के दौरान अचानक बिगड़ी एक्टर गोविंदा की तबीयत
  • सीने में उठा दर्द अस्पताल में कराया गया भर्ती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के हीरो नंबर वन और पॉलीटिशियन गोविंदा को लेकर एक बार फिर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। शनिवार को एक रोड शो के दौरान अचानक गोविंदा की तबीयत बिगड़ गई। बता दें कि, गोविंदा, जलगांव में थे, वहां रहकर उन्हें 4 जगहों के लिए कैम्पेन करना था, इसके बाद मुंबई लौटना था। लेकिन जलगांव के पचोरा में जब वो रोड शो कर रहे थे तो उसे बीच में ही रोकना पड़ा। अचानक से गोविंदा के सीने में दर्द उठा और उन्हें मुंबई वापस आना पड़ा और कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। 20 नवंबर को महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग है। तीन दिन बाद यानी 23 नवंबर को मतगणना होगी।

यह भी पढ़े -दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने खुद को बताया 'आलसी', बोले मैं इसी किस्म का हूं

गोविंदा की बिगड़ी तबीयत

गोविंदा अस्पताल में भर्ती हुए हैं। हालांकि, इस मामले पर अबतक कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है। गोविंदा ने यह रोड शो पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में किया। लोगों से पीएम मोदी को सपोर्ट करने के लिए कहा। गोविंदा ने लोगों से अपील की कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन को वोट दें। इस खबर को सुनने के बाद एक्टर के फैंस चिंका में हैं। बीते दिनों एक्टर को गोली लग गई थी। अब सीने में दर्द उठा है।

यह भी पढ़े -बादशाह संग काम करने को लेकर बोले इंदीप बख्शी- 'कभी सोच भी नहीं सकता'

कुछ दिनों पहले ही हुआ था बड़ा हादसा

बता दें कि गोविंदा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद रह चुके हैं। कुछ दिनों पहले गोविंदा ने अपने मुंबई स्थित घर में गलती से पैर पर गोली चला दी थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा था। कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद गोविंदा पूरी तरह ठीक होने के लिए घर लौट गए थे। पत्नी सुनीता ने पैपराजी को बताया था कि गोविंदा ठीक हैं।

यह भी पढ़े -बादशाह संग काम करने को लेकर बोले इंदीप बख्शी- 'कभी सोच भी नहीं सकता'

Created On :   17 Nov 2024 11:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story