अपकमिंग फिल्म: स्काई फोर्स के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रूल करेंगे एक्टर अक्षय कुमार, साउथ डेब्यू के साथ रिलीज होने जा रही ये मोस्ट अवेटेड फिल्में

  • स्काई फोर्स के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रूल करेंगे एक्टर अक्षय कुमार
  • साउथ डेब्यू के साथ रिलीज होने जा रही ये मोस्ट अवेटेड फिल्में

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। वहीं अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है तो फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म तीन दिन में 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। रिलीज के पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली स्काई फोर्स की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस बीच अक्षय की आने वाली फिल्मों को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। इस साल एक्टर की कई सारी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं इस साल एक्टर अपना साउथ डेब्यू करने के लिए तैयार है।

जॉली एल.एल.बी. 3

हर साल करीब 3-4 फिल्में करने वाले अक्षय कुमार की आने वाली मूवीज की लिस्ट काफी लंबी है। स्काई फोर्स के बाद अक्की फिल्म जॉली एल.एल.बी 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अरशद वारसी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 11 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

कन्नप्पा

इस साल एक्टर अपना साउथ डेब्यू करने के लिए तैयार है। लंबे वक्त से उनकी अपकमिंग तेलुगु फिल्म कन्नप्पा की चर्चा तेज हैं। हाल ही में इस मूवी ने एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया, जिसमें अक्षय भगवान शंकर के अवतार में नजर आ रहे थे। बता दें कि उनकी ये मूवी 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।

हाउसफुल 5

इस साल एक्टर की कई सारी कॉमेडी फिल्में रिलीज होने वाली है। जिसमें फिल्म हाउसफुल 5 का नाम भी शामिल है, जिसका फैंस लंबे अरसे इंतजार कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला की इस सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त हाउसफुल को इस साल 6 जून को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।

वेलकम टू द जंगल

अहमद खान की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म वेलकम टू द जंगल का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग का लगभग आधा शेड्यूल भी पूरा हो गया है। माना जा रहा है कि इस साल के अंत में क्रिसमस के आस-पास इस मूवी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा सकता है।

भूत बंगला

करीब 16 साल के लंबे इंतजार के बाद अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियदर्शन की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीते साल अक्षय के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की अनाउंसमेंट हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में चल रही है। फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़े -आईएसपीएल के उद्घाटन में नहीं शामिल हुए टाइगर्स ऑफ कोलकाता टीम के मालिक सैफ

Created On :   27 Jan 2025 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story