- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- दिल्ली विधानसभा चुनाव
- /
- चुनाव की तारीख जारी होने से पहले ही...
दिल्ली विधानसभा चुनाव: चुनाव की तारीख जारी होने से पहले ही AAP कैंडिडेट्स की लिस्ट हुई जारी, जानें किसको कहां से बनाया उम्मीदवार
- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख अभी नहीं हुई जारी
- आप ने जारी की अपनी लिस्ट
- इन जगहों से उतारे अपने उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जारी होने से पहले ही आप ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने अपने 11 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अभी करीब 3 महीने बाकी हैं। साथ ही इलेक्शन कमीशन ने अभी चुनाव के कार्यक्रमों का भी ऐलान नहीं किया है।
किसको कहां से बनाया गया है उम्मीदवार?
आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें 11 उम्मदीवारों का ऐलान करके आप की टिकट दे दी है। जिसमें छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह और लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी को टिकट दिया है। साथ ही, बदरपुर से राम सिंह को, सीलमुपर से जुबैर चौधरी को, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान को, घोंडा से गौरव शर्मा को, करावल नगर से मनोज त्यागी को और मटियाला से सोमेश शौकीन को टिकट मिला है।
किन नेताओं पर आप मेहरबान?
आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में उन लोगों को ही टिकट दिया गया है जो बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर आप में शामिल हुए हैं। जिसमें अनिल झा, बीबी त्यागी, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन के साथ कुछ और नेता शामिल हैं।
Created On :   21 Nov 2024 1:45 PM IST