दिल्ली सियासत: CM का नाम फाइनल नहीं पर एक बार फिर बदला शपथग्रहण का समय, बीजेपी विधायक दल की बैठक आज शाम 7 बजे

CM का नाम फाइनल नहीं पर एक बार फिर बदला शपथग्रहण का समय, बीजेपी विधायक दल की बैठक आज शाम 7 बजे
  • 20 फरवरी को होगा शपथग्राहण
  • एनडीए के दिग्गज नेता लेंगे हिस्सा
  • आज होगा सीएम का एलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली मुख्यमंत्री का नाम अब तक फाइनल नहीं हुआ लेकिन शपथग्रहण का समय एक बार फिर बदल गया है। सबसे पहले शपथग्रहण 20 फरवरी (गुरुवार) को दोपहर 4:30 बजे होनी थी। फिर समय बदल कर सुबह 11 बजे कर दिया गया। लेकिन इस समय को भी बदल दिया गया है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, अब सीएम अपनी कैबिनेट के साथ 20 फरवरी को दोपहर 12:35 मिनट पर शपथ लेंगे। समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए तैयारी शुरू भी हो चुकी है। शपथग्रहण में एनडीए के तामाम दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे। वहीं, आज यानि 19 फरवरी (बुधवार) को शाम 7 बजे भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक होगी। साथ ही, सीएम के नाम का भी एलान होगा।

समारोह के लिए बनाए जाएंगे 3 मंच

जानकारी के मुताबिक, शपथग्रहण कार्यक्रम में 3 स्टेज बनाए जाएंगे। सबसे बड़ा स्टेज 40×24 का होगा। जबकि बाकी के दो स्टेज 30×40 के होंगे। स्टेज के ऊपर 100-150 कुर्सियां लगाई जाएंगी।

बीजेपी का एक्स पोस्ट

बीजेपी दिल्ली ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा कि दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ के साथ ही हम सभी मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होंगे। आइए रामलीला मैदान, और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें!

सबसे मजबूत दावेदार कौन?

प्रेवेश वर्मा

सीएम पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार और सबसे चर्चित दावेदार प्रवेश वर्मा हैं। उन्होंने 4089 वोटों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को मात दी।

मोहन सिंह बिष्ट

मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद से 17578 वोटों से आप उम्मीदवार आदिल अहमद खान को हराया।

विजेंद्र गुप्ता

विजेंद्र गुप्ता ने 37816 अंतर के वोटों से आप के प्रदीप मित्तल को मात दी है।

सतीश उपाध्याय

मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय ने आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती को 2131 वोटों से हराया।

आशीष सूद

जनक पुरी से आशीष सूद ने आप उम्मीदवार प्रवीष कुमार को 18766 मतों से मात दी है।

रेखा गुप्ता

शालीमार बाग से बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने AAP प्रत्याशी बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से मात दी है।

शिखा रॉय

बीजेपी प्रत्याशी शिखा रॉय ने आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज को 3188 वोटों से हराया है।

नीलम पहलवान

नजफगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार नीलम पहलवान ने आप के तरुण कुमार को 29,009 मतों से हराया है।

पूनम शर्मा

वजीर पुर से भाजपा कैंडिडेट पूनम शर्मा ने आप के राजेश गुप्ता को 11,425 वोटों से हराया है।

Created On :   19 Feb 2025 10:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story