राज्यसभा सांसद की चिट्ठी: स्वाति मालीवाल ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, किसको की विपक्ष का नेता बनाने की मांग

स्वाति मालीवाल ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर केजरीवाल को लिखी चिट्ठी,  किसको की विपक्ष का नेता बनाने की मांग
  • अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा सांसद ने लिखा पत्र
  • कहा अपने वादे को पूरा करने का आ गया है समय
  • '2022 में पंजाब चुनाव के दौरान किया था वादा'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में एक ओर मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह की तैयारी जोरों पर है तो वहीं इस बीच आम आदमी पार्टी की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने केजरीवाल से कहा कि दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता की जगह किसी दलित समाज के विधायक को देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से 3 साल पहले केजरीवाल जी ने पंजाब में वादा किया था कि हम दलित उपमुख्यमंत्री बनाएंगे लेकिन वो वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। आशा करती हूं वे इस बार दिल्ली से एक दलित विधायक को LOP बनाकर आदरणीय बाबसाहेब अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।

'मैं मांग रखना चाहती हूं'

राज्यसभा सांसद ने कहा कि केजरीवाल जी, उम्मीद है कि आप ठीक होंगे। दिल्ली चुनावों के नतीजों के बाद अपने स्वास्थ्य और मन की शांति पर ध्यान दे रहे होंगे। इस पत्र के माध्यम से आपके समक्ष एक जरूरी मांग रखना चाहती हूं। आपको याद होगा आपने 2022 में पंजाब चुनाव के दौरान वादा किया था कि जीतने के उपरांत हम एक दलित उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन बहुत दुख की बात है कि 3 साल बाद भी ये वादा पूरा नहीं हुआ। अब, जब दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का समय आया है, तो मेरा आपसे अनुरोध है कि दिल्ली से पार्टी के दलित समाज से आने वाले एक विधायक को आप दिल्ली का नेता प्रतिपक्ष बनाएं।

अपने वादे को करें पूरा- मालीवाल

मालीवाल ने कहा कि एक दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाना सिर्फ एक राजनीतिक निर्णय नहीं होगा, बल्कि यह हमारे मूल सिद्धांतों को निभाने की दिशा में एक मजबूत कदम होगा। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि इस बार अपने वादे पर खरे उतरें और यह साबित करें कि आप सिर्फ बातें ही नहीं, बल्कि हकीकत में भी समानता और न्याय की राजनीति करते है। पंजाब से की गई वादाखिलाफी को दोहराने से बचें और इस ऐतिहासिक फैसले को लें।

Created On :   19 Feb 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story