दिल्ली सियासत: AAP विधायक गोपाल राय ने रविंदर सिंह नेगी को दिया मुंह तोड़ जवाब, बीजेपी नेता ने लगाए थे मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप

AAP विधायक गोपाल राय ने रविंदर सिंह नेगी को दिया मुंह तोड़ जवाब, बीजेपी नेता ने लगाए थे मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप
  • AAP-BJP में वार-पलटवार का सिलसिला जारी
  • गोपाल राय ने बीजेपी विधायक को घेरा
  • रेलवे स्टेशन भगदड़ हादसे पर भी दिया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में एक ओर जहां मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच वार-पलटवार जारी है। पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया पर विधायक कार्यालय को लेकर बड़ी आरोप लगाए थे। इसी को लेकर अब आप एमएलए गोपाल राय ने बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पहली बात तो वह (रविंदर सिंह नेगी) सरकार में नहीं थे। ऐसे में सरकारी सामान क्या-क्या था, यह तो सरकार को पता होगा। दूसरी बात बीजेपी के नेताओं से अपील है कि वह अब विपक्ष के नेताओं की तरह व्यवहार करना बंद करें। अब लोगों ने सरकार बनाने की जिम्मेदारी दी है। वो सरकार बनाएं और अपने वादे पूरे करें।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ हादसे पर बयान

आम आदमी पार्टी के एमएलए गोपाल राय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गुनहगारों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। विधायक ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में लोगों की दर्दनाक मौतों से भी केंद्र सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। पूरे देश से श्रद्धालु कुंभ में जा रहे हैं, लेकिन जिस तरीके के मैनेजमेंट की जरूरत है, वह बार-बार दिख रहा है कि उसमें लापरवाही हो रही है। इस हादसे के दोषी लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने की जरूरत है। ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।

क्यों शुरू हुआ विवाद?

बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने राजधानी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधानसभा कैंप कार्यालय से जिसमें AC, TV, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुराए गए। इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं। अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में माहिर हो गए हैं। हम जनता के हक की रक्षा करेंगे और ऐसे भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करेंगे।

Created On :   18 Feb 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story