शैक्षणिक सत्र: वर्तमान छात्रों के लिए अगस्त, नए छात्रों के लिए सितंबर में खुलेंगे कॉलेज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के कारण इस बार शैक्षणिक सत्र भी देर से शुरू होंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 अगस्त और सितंबर महीने से शुरू हो सकते हैं। इस शैक्षणिक सत्र में पुराने छात्रों के लिए एक अगस्त और नए छात्रों के लिए एक सितंबर से कॉलेज खुल सकते हैं।
The Academic Session 2020-21 may commence from 01.8.2020 for old students and from 01.09.2020 for fresh students: University Grants Commission
— ANI (@ANI) April 29, 2020
विश्वविद्यालय स्काइप या अन्य किसी ऐप्स के माध्यम से प्रैक्टिकल परीक्षाएं और Viva आयोजित कर सकते हैं। मध्यवर्ती सेमेस्टर (Intermediate Semesters) के मामले में आगामी सेमेस्टर के दौरान प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
The universities may conduct the practical examinations and Viva-Voce Examinations through Skype or other meeting apps, and in case of intermediate semesters, the practical examinations may be conducted during the ensuing semesters: UGC
— ANI (@ANI) April 29, 2020
अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए परीक्षा जुलाईमहीने में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विश्वविद्यालय में एक COVID-19 सेल का गठन किया जाएगा जो शैक्षणिक कैलेंडर और परीक्षाओं से संबंधित छात्रों के मुद्दों को हल करने के लिए सशक्त होगा।
For terminal semester students exams will be held in the month of July. A #COVID19 cell will be constituted in every university which will be empowered to solve the issues of students related to academic calendar and examinations: UGC https://t.co/j6gDAAq9Mi
— ANI (@ANI) April 29, 2020
गृह मंत्रालय: लॉकडाउन में फंसे मजदूरों-छात्रों को आने-जाने की छूट, नई गाइडलाइन जारी
Created On :   29 April 2020 8:29 PM IST