- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीएम राइज विद्यालय में एलकेजी,...
Panna News: सीएम राइज विद्यालय में एलकेजी, पहली, छटवीं व नवमीं की कक्षाओ में मिलेगा प्रवेश

- सीएम राइज विद्यालय पन्ना में नवीन शैक्षणिक सत्र २०२५-२६
- एलकेजी, पहली, छटवीं व नवमीं की कक्षाओ में मिलेगा प्रवेश
Panna News: सीएम राइज विद्यालय पन्ना में नवीन शैक्षणिक सत्र २०२५-२६ मेसीएम राइज विद्यालय पन्ना में नवीन शैक्षणिक सत्र २०२५-२६ मेसीएम राइज विद्यालय पन्ना में नवीन शैक्षणिक सत्र २०२५-२६ मेएलकेजी, पहली, छटवीं व नवमी की कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। विद्यालय प्राचार्य द्वारा इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश प्रक्रिया लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के पत्र दिनांक ०८ अप्रैल २०२५ में दिए निर्देेशो के अनुसार होगी। उन्होंने बताया कि विद्यालय का भवन पूर्ण नहीं हुआ है अत: प्रवेश प्रक्रिया कंडिका-२ के अनुसार होगी। जिसमें प्रवेश की पात्रता शासकीय विद्यालय के छात्र एवं निवास स्थल से सीएम राइज विद्यालय की दूरी के प्राथमिकता का क्रम निर्धारित है। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर सामान्य प्राथमिकता क्रम के आवेदनो पर लाटरी के द्वारा निर्णय लिया जावेगा।
वर्तमान में एलकेजी के लिए २५ सीटें, पहली के लिए १० सीटें, छटवी व नवमी के लिए ५०-५० सीटे निर्धारित की गई है। जिनमें परिवर्तन का अधिकार शाला प्रबंधन विकास समिति के पास है। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि ३१ जुलाई की स्थिति में एलकेजी कक्षा में प्रवेश हेतु ०४ वर्ष, पहली में ०६ वर्ष व छटवीं में प्रवेश हेतु ११ वर्ष तथा नवमीं प्रवेश हेतु १४ वर्ष की आयु पूर्ण होना जरूरी है। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि प्रवेश चयन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि २२ अप्रैल २०२५ समय दोपहर १२:३० बजे तक निर्धारित की गई है। इसके पश्चात आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। प्रवेश चयन हेतु आवेदन पत्र जमा करने का समय सुबह ०७:३० बजे से १२:३० बजे तक निर्धारित है।
Created On :   15 April 2025 12:11 PM IST