JEE Main 2025: आज जारी होंगी फाइनल आंसर की, 19 अप्रैल तक आएंगे रिजल्ट्स, जानें पूरी जानकारी!

- एनटीए ने घोषित की जेईई मेन 2025 सेशन-2 की फाइनल आंसर की
- दोपहर तक जारी की जाएगी की
- 19 अप्रैल 2025 को जारी होंगे रिजल्ट्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन 2025 सेशन 2 एग्जाम्स में बैठने वाले सभी छात्रों के इंतजार का समय अब खत्म होता नजर आ रहा है। लंबे समय के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से फाइनल आंसर की और रिजल्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा की गई है। जिन भी छात्रों को जेईई मेन 2025 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट का इंतजार था उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। एनटीए की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि जेईई मेन 2025 की फाइनल आंसर की को 18 अप्रैल (शुक्रवार) को दोपहर में 2 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
एनटीए का क्या है कहना?
एनटीए की तरफ से कहा गया है कि, जेईई मेन 2025 सेशन 2 की फाइनल आंसर की आज दोपहर को 2 बजे तक जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर दी जाएगी। साथ ही एनटीए ने ये भी घोषणा की है कि जेईई मेन 2025 का रिजल्ट भी 19 अप्रैल तक अपलोड कर दिया जाएगा। छात्रों को भी सलाह दी गई है कि रिजल्ट को देखने के लिए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपनी नजरें गड़ाए रखें।
पहले आने की थी उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स और कई छात्रों के मुताबिक, ये अनुमान लगाया गया था कि फाइनल आंसर की 17 अप्रैल को जारी की जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। एनटीए की तरफ से ये स्पष्ट तौर पर अब बता दिया गया है। साथ इग्जैक्ट समय और तारीख के साथ सारी जानकारियां शेयर कर दी गई हैं।
कहां से कर सकते हैं डाउनलोड?
जेईई मेन की फाइनल आंसर की और रिजल्ट दोनों ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आसंर की डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करना होगा और फिर उसको डाउनलोड कर सकते हैं।
Created On :   18 April 2025 1:11 PM IST