अंबेडकर जयंती: कला एवं वाणिज्य (नवीन)महाविद्यालय में डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन

कला एवं वाणिज्य (नवीन)महाविद्यालय में डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन
  • कई विषयों के विशेषज्ञों ने अपने अपने विचार रखें
  • डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
  • बाबा साहब की दूरदर्शिता तथा सामाजिक पुनर्जागरण में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद में स्थित कला एवं वाणिज्य (नवीन)महाविद्यालय में डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर आज मंगलवार 15 अप्रैल को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर की जयंति पर आयोजित विशेष व्याख्यान में कई विषयों के विशेषज्ञों ने अपने अपने विचार रखें।

वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव चौबे द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर डॉ. शोभना जैन, डॉ.कलावती कोरी,डॉ अर्पणा कडू,डॉ संगीता गौर द्वारा भी डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र के विभिन्न पहलुओं से संबंधित व्याख्यान दिए गए। साथ ही बाबा साहब की दूरदर्शिता तथा सामाजिक पुनर्जागरण में उनके अमूल्य योगदान पर भी प्रकाश डाला गया।

राजनीति शास्त्र की सहायक प्राध्यापक डॉ. कृष्णा सिंह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की राजनीतिक यात्रा पर लिखा शोध पत्र भी पढ़ा गया. एम.ए. अंग्रेजी के छात्र सतीश ओझा द्वारा बाबा साहब से संबंधित कुछ अनछुए तथ्य अपने व्याख्यान द्वारा प्रकाश में लाए गए।कार्यक्रम में एम.ए. (अंग्रेजी) के समस्त छात्रों सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था । कार्यक्रम का संयोजन एन.सी.सी.अधिकारी लेफ्टिनेंट आराधना धुर्वे द्वारा किया गया।

Created On :   15 April 2025 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story