Summer Vacation: मप्र के सभी स्कूलों में 1 मई से 7 जून तक रहेंगी गर्मी की छुट्टियां

Summer vacations in Madhya Pradesh schools from May 1 to June 7 Online classes Shivraj govt
Summer Vacation: मप्र के सभी स्कूलों में 1 मई से 7 जून तक रहेंगी गर्मी की छुट्टियां
Summer Vacation: मप्र के सभी स्कूलों में 1 मई से 7 जून तक रहेंगी गर्मी की छुट्टियां

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) 1 मई से 7 जून तक रहेगा। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले जारी आदेश में विद्यार्थियों के लिए 1 मई से 16 जून तक तथा शिक्षकों के लिए एक मई से 9 जून तक के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था। अब इसमें बदलाव किया गया है।

ऑनलाइन क्लास से वंचित छात्रों के कक्षाओं में कोर्स शुरू से पढ़ाना होगा
विभागीय आदेश में कहा गया है कि, ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी विद्यालयों द्वारा लॉकडाउन के कारण शुरू की गई ऑनलाइन क्लास (Online classes) जारी रखी जा सकती है और शुरू भी की जा सकती है, लेकिन इसके लिए अभिभावकों और छात्रों पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा तथा न ही कोई अतिरिक्त फीस ली जाएगी। ऑनलाइन अध्यापन करा रहे विद्यालय ऐसे सभी विद्यार्थियों के अध्यापन की प्रतिपूर्ति अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर करेंगे, जो परिस्थितिवश ऑनलाइन कक्षाओं में भाग नहीं ले पा रहे हैं।

Facebook: बच्चों के लिए फेसबुक लाया Messenger Kids एप, माता-पिता को मिलेगा ये फायदा

Created On :   23 April 2020 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story