सितंबर में सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, अक्टूबर से शुरू हो सकता है नया सत्र

CUET UG result in September, new session may start from October
सितंबर में सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, अक्टूबर से शुरू हो सकता है नया सत्र
नई दिल्ली सितंबर में सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, अक्टूबर से शुरू हो सकता है नया सत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट दाखिलों के लिए हो रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) का रिजल्ट अगले माह सितंबर में जारी किया जाएगा। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के मुताबिक सीयूईटी-यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद अंडर ग्रेजुएट दाखिलों में तीन से चार सप्ताह लग सकते हैं। उन्होंने बताया कि अंडर ग्रेजुएट दाखिले के लिए सामान्यता पहली, दूसरी, तीसरी और कभी कभी 3 से अधिक कट ऑफ लिस्ट भी जारी की जाती हैं। इसलिए इस दाखिला प्रक्रिया में कुछ समय लगता है।

यह परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा का रिजल्ट सितंबर माह की शुरूआत में जारी करने का प्रयास है। गौरतलब है कि सीयूईटी यूजी के रिजल्ट के आधार पर ही विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज अपनी कट ऑफ लिस्ट तैयार करेंगे। इसके आधार पर ही छात्र दाखिला हासिल कर सकेंगे। यानी विश्वविद्यालयों मे फस्र्ट ईयर का नया सत्र अक्टूबर माह से शुरू हो सकता है। परीक्षाओं का पहला चरण बीते माह 15 जुलाई से शुरू हुआ था। यह परीक्षाएं इस महीनें 30 अगस्त तक चलेंगी।

सीयूईटी यूजी के पहले दूसरे और तीसरे चरण में लगभग 6.31 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं। सीयूईटी यूजी के यह तीनों ही चरण अब पूरे हो चुके हैं। 17, 18 या 20 अगस्त 2022 को निर्धारित सीयूईटी (यूजी) - 2022 के चौथे चरण की परीक्षा शुरू हो चुकी है। चौथे चरण में कुल 3.72 लाख उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं।

यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार कुमार के मुताबिक अधिकांश उम्मीदवारों को उनकी पसंद के शहर दिए गए हैं। हालांकि, लगभग 11 हजार उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें उनकी पसंद नहीं दी जा सकी और उन्हें चरण 6 में स्थानांतरित कर दिया गया और उनकी परीक्षा 30 अगस्त 2022 को होगी। इन छात्रों को भी उनके परीक्षा के शहर और सटीक तारीख के बारे में सूचित कर दिया गया है।

जो उम्मीदवार 04, 05 और 06 अगस्त 2022 को आयोजित चरण 2 में या तो तकनीकी कारणों से या केंद्र के रद्द होने के कारण परीक्षा नहीं दे सके, उन्हें 24 से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाले छठे चरण की परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। इन छात्रों के एडमिट कार्ड 20 अगस्त 2022 को जारी किए जाएंगे।

चौथे चरण की परीक्षा जिन परीक्षा केंद्रों में सीयूईटी (यूजी) परीक्षा आयोजित की गई उनमें नवसारी, ईटानगर, बारपेटा, नलबाड़ी, अररिया, आरा, बेगूसराय, बेतिया जैसे दूरस्थ शहर शामिल हैं। भभुआ, बक्सर, जम्मू, समस्तीपुर, बिलासपुर, देवघर, कारगिल, लेह, मुरैना, बेहरामपुर, भद्रक, जाजपुर, झारसुगुड़ा, संबलपुर, श्रीगंगानगर, बलिया, बस्ती, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, सोनभद्र, श्रीनगर (उत्तराखंड) भी शामिल हैं।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Aug 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story