सेज यूनिवर्सिटी और इन्फोसिस टेक्नोलाॅजी के बीच समझौता
डिजिटल डेस्क, इन्दौर। सेज यूनिवर्सिटी, विद्यार्थियों कि समग्र विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में बेहतर कार्य एवं स्टूडेंट्स के लिए रोज़गार के नये आयाम गढ़ने, तकनीकी ज्ञान से सामाजिक प्रगति को कायम रखने के लिए सेज यूनिवर्सिटी ने इन्फोसिस के साथ एमओयू साइन किया।
सेज यूनिविर्सटी के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंटहेड- डाॅ. प्रतीक जैन ने बताया कि वर्तमान युग टेक्नोलाॅजी और इनोवेशन्स का है। इन्फोसिस के साथ मिलकर सेज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिससे वे तकनीकी ज्ञान के माध्यम से समाज उपयोगी कार्य कर सकेंगे। सेज के प्राध्यापकगण नई टेक्नोलाॅजी के माध्यम से इनोवेशन्स एवं शोधकार्यों के माध्यम से नये भारत के निर्माण में योगदान दे सकेंगे।
सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर - इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने इस समझौते के लिए सभी सेजियन्स को बधाई दी एवं भविष्य में विद्यार्थियों को शोध के आधार पर तकनीकी ज्ञान से समाज और देश के कल्याण में उपयोग करने का आव्हान किया।
इस समझौते के अन्तर्गत इन्फोसिस के वरिष्ठ अधिकारी - बालकृषणन् एवं सेज यूनिवर्सिटी के कैंपस डारेक्टर -राहुल गुप्ता एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Created On :   8 Jan 2022 4:45 PM IST