पत्रकारिता विश्वविद्यालय: एमसीयू के 8 विद्यार्थियों का स्वराज एक्सप्रेस SMBC में हुआ कैंपस प्लेसमेंट

एमसीयू के 8 विद्यार्थियों का स्वराज एक्सप्रेस SMBC में हुआ कैंपस प्लेसमेंट
  • कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने चयनित विद्यार्थियों से मुलाकात कर शुभकामनाएँ दीं
  • चयनित विद्यार्थियों को एंकरिंग, आउटपुट और डिजिटल मीडिया में काम करने का मौका
  • कुलगुरु ने कड़ी मेहनत व नवाचार को अपनाने की सलाह दी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में स्वराज एक्सप्रेस SMBC ने 8 विद्यार्थियों का चयन किया।

चयनित विद्यार्थियों को एंकरिंग, आउटपुट और डिजिटल मीडिया से जुड़े विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने चयनित विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और कड़ी मेहनत व नवाचार को अपनाने की सलाह दी।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय निरंतर मीडिया उद्योग के साथ साझेदारी कर विद्यार्थियों को नए अवसर उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी व प्रोफेसर भी उपस्थित रहे।

Created On :   4 March 2025 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story