दिल्ली: आईआईएमसी का 56वां दीक्षांत समारोह 4 मार्च को

- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे मुख्य अतिथि
- समारोह में सभी आईआईएमसी परिसरों के सदस्य और विद्यार्थी शामिल होंगे
- दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023-24 बैच के विद्यार्थियों सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) का 56वां दीक्षांत समारोह मंगलवार, 4 मार्च 2025 को संस्थान के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित किया जाएगा। भारतीय जन संचार संस्थान के कुलाधिपति और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेल एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में आईआईएमसी नई दिल्ली और इसके पांच क्षेत्रीय परिसरों ढेंकनाल, आइजोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू के संकाय सदस्य और विद्यार्थी शामिल होंगे।
दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023-24 बैच के विद्यार्थियों (आईआईएमसी दिल्ली और उसके सभी परिसरों) को पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे। इसके अलावा 36 विद्यार्थियों को अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
भारतीय जन संचार संस्थान देश का सबसे प्रतिष्ठित मीडिया एवं संचार शिक्षण संस्थान है। वर्ष 1965 में स्थापित आईआईएमसी हिंदी पत्रकारिता, अंग्रेजी पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, रेडियो एवं टेलीविजन, डिजिटल मीडिया, ओड़िया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करता है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024 में समविश्वविद्यालय का दर्जा हासिल होने के बाद संस्थान द्वारा मीडिया बिजनेस स्टडीज और स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन में दो पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम भी प्रारंभ किये गये हैं।
Created On :   3 March 2025 7:31 PM IST