अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस: एमसीयू के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ संजीव गुप्ता को मिला मीडिया शिक्षा सम्मान

एमसीयू के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ संजीव गुप्ता को मिला मीडिया शिक्षा सम्मान
  • माधवराव सप्रे संग्रहालय ने 11 पत्रकारों का किया सम्मान
  • अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के मौके पर आयोजित हुआ अलंकरण समारोह
  • सप्रे संग्रहालय के संस्थापक विजयदत्त श्रीधर ने पुरस्कारों की घोषणा की

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान ने राज्य के 11 प्रतिभावान पत्रकारों को पुरस्कृत किया गया। वर्ष 2024 के लिए चयन समिति ने सर्वसम्मति से पत्रकारों का चयन किया है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्राध्यापक डॉ. संजीव गुप्ता को मीडिया शिक्षा सम्मान पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक विजयदत्त श्रीधर ने पुरस्कारों की घोषणा की है। यह दिवस हर साल 18 मई को मनाया जाता है, इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ लोगों के दिलो में संग्रहालय के प्रति जागरूकता पैदा करना और संस्कृति को बढ़ावा देना हैं।

समारोह में मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति खेमसिंह डहेरिया थे। वहीं समारोह के अध्यक्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल के निदेशक अमिताभ पाण्डेय ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के निदेशक चन्द्र चारू त्रिपाठी थे।

इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा को हुक्मचंद नारद पुरस्कार, प्राध्यापक प्रो. डॉ. संजीव गुप्ता को मीडिया शिक्षा सम्मान,अपर संचालक जनसंपर्क बी.एस. वाधवा को संतोषकुमार शुक्ल पुरस्कार,दैनिक भास्कर के वरिष्ठ संवाददाता भीमसिंह मीणा को जगत पाठक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्थानीय संपादक, 'पत्रिका', भोपाल के महेन्द्रप्रताप सिंह को माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार, नवदुनिया के संपादक संजय मिश्र को लाल बलदेव सिंह पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे।

मंदसौर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल को रामेश्वर गुरु पुरस्कार, सुश्री पल्लवी वाघेला वरिष्ठ संवाददाता पीपुल्स समाचार को जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार, बंसल न्यूज की वरिष्ठ संवाददाता सुश्री रंजना दुबे को झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार, अजीत द्विवेदी वरिष्ठ संवाददाता राज एक्सप्रेस को सुरेश खरे पुरस्कार तथा हरिभूमि के फोटो जर्नलिस्ट राकेश सैनी को होमी व्यारावाला पुरस्कार से सम्मानित हुए। अलंकरण समारोह का आयोजन माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान की ओर से किया गया।

Created On :   18 May 2024 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story