- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- दिल्ली विधानसभा चुनाव
- /
- आरोप पत्र के बाद केजरीवाल के वादे...
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: आरोप पत्र के बाद केजरीवाल के वादे और आप की घोषणाओं का क्या तोड़ निकाल पाएंगी बीजेपी?
- दिल्लीवासियों के लिए आप के ऐलान पर ऐलान
- बढ़े बुजर्गों महिलाओं के साथ पुजारियों के लिए अलग से ऐलान
- बीजेपी के घोषणापत्र में दिखेगा आप के वादों का तोड़!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोपों और जनता से कई वादे कर दिए है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या बीजेपी आप के इन आरोपों और वादों का तोड़ निकाल पाएंगी। बीते कुछ दिन से आप ने एक के बाद एक कई ऐलान दिल्लीवासियों के लिए कर दिए है। आपको बता दें बीजेपी और कांग्रेस दिल्ली में सियासी कुर्सी की राह देख रहे है। ऐसे में दिल्ली का ये चुनाव काफी मायनों में अहम है।
आप के वादे
संजीवनी योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज
बुजर्गों के लिए पेंशन योजना
24 घंटे दिल्लीवासियों को पीने का पानी
पुजारियों और ग्रंथियों के लिए हर माह सैलरी का ऐलान है।
महिलाओं के लिए 2100 रुपये प्रति महीना
महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा
ऑटो ड्राइवरों का 10 लाख का बीमा ,बेटी की शादी के लिए 1लाख और वर्दी के लिए 5 हजार रु. देंगे
एससी एसटी स्टूडेंट के लिए डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना, विदेश में पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगी आप सरकार
आप के संयोजक केजरीवाल की इन घोषणाओं को चुनाव में मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। आप की इन्हीं योजनाओं पर बीजेपी पलटवार कर रही है। और उन्हें झूठा बता रही है। बीजेपी के तमाम नेता आप के वादों को केजरीवाल की हताशा और दिल्लीवासियों से धोखा बता रही है। बीजेपी ने केजरीवाल और उनकी आप पार्टी के खिलाफ 40 पन्नों का आरोप पत्र जारी किया था। आरोप पत्र के कवर पेज पर लिखा था,दिल्ली सरकार हुई कंगाल, आप विधायक मालामाल और शीशमहल में केजरीवाल। आप को बता दें बीजेपी ने अभी तक दिल्ली के लिए कोई घोषणात्र जारी नहीं किया है, ना ही दिल्ली वासियों से कोई बड़ा वादा किया है। अब ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी अपने चुनावी नारों और घोषणापत्र में आप के वादों का काउंटर अटैक होगा। हालही में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि हम आप के वादों से पांच गुना अधिक दिल्लीवासियों को देने के लिए तैयार है।
Created On :   30 Dec 2024 4:39 PM IST