लिफ्ट में छात्रा को दिखाया चाकू, बीटेक स्टूडेंट सहित दो गिरफ्तार

लिफ्ट में छात्रा को दिखाया चाकू, बीटेक स्टूडेंट सहित दो गिरफ्तार
Knife shown to girl student in lift, two including BTech student arrested.
डिजिटल डेस्क,गाजियाबाद। गाजियाबाद में हाईराइज सोसाइटी की लिफ्ट में दो युवकों ने 8वीं की छात्रा को चाकू दिखाया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। छात्रा लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर से 6 मंजिल स्थित फ्लैट पर जा रही थी, तभी दो लड़के आए। एक के हाथ में चाकू था। लिफ्ट में घुसते ही उसने छात्रा को चाकू दिखाया। इससे छात्रा डर गई और लिफ्ट में कोने में सहम कर खड़ी हो गई। अपना फ्लोर आने पर दोनों लड़के लिफ्ट से बाहर निकल गए।

छात्रा भी उनके पीछे गेट तक गई और फिर अंदर आ गई। इसके बाद वो अपने फ्लोर पर लिफ्ट से चली गई। उसने पेरेंट्स को पूरी बात बताई। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक आरोपी बीटेक का स्टूडेंट्स है, तो दूसरा खुद को गृह मंत्रालय में बताता है। घटना 7 मई की है।

घटना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के किनारे बसी महागुनपुरम सोसाइटी की है। पुलिस ने बताया कि इस सोसाइटी के एक टावर में प्रोफेसर अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। 7 मई की शाम करीब 4 बजे प्रोफेसर की 12 वर्षीय बेटी ग्राउंड फ्लोर से अपने फ्लैट पर जा रही थी। इस दौरान दो लड़कों ने उसे चाकू दिखाया। इसके बाद घर जाकर बच्ची ने पेरेंट्स को पूरी बात बताई। पेरेंट्स ने मेंटेनेंस टीम को फोन कर लिफ्ट की सीसीटीवी निकलवाई, तो पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद मिला।

मामले में सोमवार को सोसाइटी में रेजिडेंट्स की एक मीटिंग हुई। इसमें घटना की निंदा की गई। इस बात पर भी चर्चा हुई कि ऐसा कृत्य करने वालों को सोसाइटी में नहीं रहने देना चाहिए। पता चला है कि दोनों लड़के यहां किराए के फ्लैट में रहते हैं। इसलिए फ्लैट खाली कराने पर भी चर्चा हुई।

इस मामले को लेकर कविनगर थाना पुलिस ने बताया कि बच्ची के पेरेंट्स ने सोमवार रात तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है। फिर भी वीडियो का संज्ञान लेकर दो लड़कों अमन और शारिक को शांतिभंग की धारा-151 में गिरफ्तार किया गया है। अमन गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। जबकि दूसरा आरोपी शारिक सोसाइटी में खुद को गृह मंत्रालय में कार्यरत होना बताता था। हालांकि जांच में ऐसा कुछ नहीं निकला है।

पुलिस का कहना है कि हमने लिफ्ट की सीसीटीवी फुटेज देखी है। इसमें दोनों लड़कों का इंटेंशन धमकाने जैसा नहीं दिख रहा। ऐसा लग रहा है, जैसे दोनों लड़कों ने हंसी-मजाक में बच्ची को चाकू दिखा दिया हो। चाकू दिखाने के बाद वीडियो में एक लड़का हंसते हुए दिख भी रहा है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 May 2023 6:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story