Beed News: 50 हजार की रिश्वत मामले में उप अंभियता समेत तीन के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

50 हजार की रिश्वत मामले में उप अंभियता समेत तीन के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
  • एसीबी दस्ते की कार्रवाई
  • उप अंभियता समेत तीन के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
  • 50 हजार की रिश्वत का मामला

Beed News. माजलगांव तहसील के पात्रुड इलाके में कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी गई। महावितरण के कार्यकारी उप अंभियता समेत तीनो ने 50 हजार रूपए की रिश्वत मांगने को लेकर मामला दर्ज कर एसीबी दस्ते ने 17 अप्रैल को कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का पात्रुड में होटल है। कुछ दिन पहले विद्युत मीटर जलने पर चोरी से होटल में बिजली ली थी। इसकी जानकारी वायरमैन शेख जलील शेख आब्दुला ने महावितरण कार्यकारी अधिकारी विवेक जनाधर्ण मवाडे को दी। मौके पर जाकर जांच करने पर बिजली चोरी पकड़ी गई।

ढाई लाख रूपए जुर्माने का डर बताकर कार्रवाई नहीं करने के लिए 50 हजार रूपए की रिश्वत मांगी गई। शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, एसीबी दस्ता गुरुवार को मौके पर पहुंचा जाल बिछाकर वायरमैन और निजी व्यक्ति से 50 हजार की रिश्वत लेते हुई पकड़ा गए। पूछताछ करने पर कार्यकारी उपअंभियता मवाडे कहने पर ही रिश्वत लेने की पुष्टी हुई। इस मामले में गुरुवार शाम छह बजे माजलगांव ग्रामीण पुलिस थाने में कार्यकारी उपअंभियता विवेक जनाधर्ण मवाडे, वायरमैन शेख जलील शेख आब्दुला, निजी व्यक्ति मोमीन मोहीब के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। बीड एसीबी दस्ते के अधिकारी शंकर शिंदे, सुरेश सांगले, श्रीराम गिराम, भरत गारदे की टीम ने कार्रवाई को अंंजाम दिया।

Created On :   17 April 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story