भीषण सड़क दुर्घटना: कर्नाटक के चिकबल्लापुर में टाटा सूमो-टैंकर से टकराई, 12 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, चिक्कबल्लापुर। कर्नाटक के चिकबल्लापुर में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बेंगलुरु-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर हुआ, जब एक एसयूवी खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य 7 गंभीर लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस हादस में 12 की मौत के अलावा दो अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में दो महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं।
हादसे का कारण
सूत्रों के अनुसार, इस दुर्घटना का कारण सुबह के समय घना कोहरा होना है, जिसकी वजह से तेज रफ्तार एसयूवी ड्राइवर सड़क किनारे खड़े टैंकर को देख नहीं देख सका और सीधे उसमें भिड़ गया।
इनका कहना
घटनास्थल का दौरा करने वाले चिक्काबल्लापुर के एसपी डी.एल. नागेश ने जानकारी देते हुए कहा कि, एसयूवी पीछे से एक ट्रक से टकरा गई, इसमें 12 लोगों की मौत हो गई। उनके अनुसार, घटना सुबह 7:15 बजे हुई। जिसमें टाटा सूमो AP02CH 1021 ने टैंकर NL01Q1954 को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा कि मृतक आंध्र प्रदेश के गोरंटला का रहने वाले थे और बेंगलुरु के होंगसंद्रा में रहते थे।
Created On :   26 Oct 2023 10:58 AM IST