- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सौतले पिता ने मासूम से किया...
Chhindwara News: सौतले पिता ने मासूम से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

- सौतले पिता ने मासूम से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
- बच्ची का दो साल से कर रहा था शोषण
- बच्ची ने नानी को बताया
Chhindwara News: देहात थाना क्षेत्र में एक सौतले पिता ने दरिंदगी की हद पार कर दी। आरोपी अपनी ११ साल की सौतेली बेटी का दो साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। बच्ची इतनी दहशत में थी कि वह ना तो इन हरकतों का विरोध कर पाई और ना अपनी मां को घटना के संबंध में बता पाई। बच्ची ने हिम्मत कर नानी को सौतले पिता के कृत्य की जानकारी दी। तब मामला खुलकर सामने और थाने तक पहुुंचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
देहात टीआई जीएस राजपूत ने बताया कि वर्ष २०२० में पीडि़ता की मां ने ३० वर्षीय युवक से दूसरी शादी की थी। बच्ची अपने सौतलेे पिता को डैडी बुलाती थी। बच्ची जिस सौतले पिता को अपना रक्षक मान रही थी वहीं हैवान निकला। बच्ची की मां जब नौकरी पर जाती थी तब आरोपी ने उसका दैहिक शोषण किया था। जान से मारने की धमकी देकर लगातार दो साल तक आरोपी उसका शोषण कर रहा था। बच्ची दहशत में थी, बच्ची की हालत को उसकी नानी ने भांप लिया था। पूछने पर बच्ची ने नानी को अपने सौतले पिता की हरकत बताई। तब मामला थाने पहुंचा था।
इन धाराओं में दर्ज किया मामला-
टीआई जीएस राजपूत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा ३७६ एबी, ३७६ (२)एन, ३७६(२)एफ, ५०६ पॉक्सो एक्ट की धारा ५ (एल)/६, ५(एम)/६, ५(एन)/६ के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में टीआई जीएस राजपूत, आरक्षक शेर ङ्क्षसह, पन्नालाल इवनाती, उमेश उईके शामिल है।
Created On :   6 April 2025 5:31 PM IST