- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मैहर में शराबबंदी के बाद पहली बड़ी...
Satna News: मैहर में शराबबंदी के बाद पहली बड़ी कार्रवाई

- 53 हजार की मदिरा से लोड बोलेरो जब्त, आरोपी गिरफ्तार
- आरोपी को थाने लाकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कायमी करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।
- टीआई अनिमेष द्विवेदी ने एएसआई नंदलाल रावत के नेतृत्व में टीम को कार्रवाई के लिए रवाना कर दिया।
Satna News: राज्य शासन के आदेश पर लाइसेंसी शराब दुकानों को मैहर नगर से बाहर किए जाने के बाद बड़े पैमाने पर पैकारी शुरू हो गई है, जिसको रोकने के लिए पुलिस के साथ स्थानीय युवा और ग्रामीण जन सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को बिना नंबर के बोलेरो वाहन में सोनवारी से डेल्हा की तरफ अंग्रेजी शराब ले जाने की सूचना पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर सोनवारी के पास ही वाहन को रोक लिया और पुलिस को सूचना दे दी।
जिस पर टीआई अनिमेष द्विवेदी ने एएसआई नंदलाल रावत के नेतृत्व में टीम को कार्रवाई के लिए रवाना कर दिया। इस दल ने मौके पर जाकर 13 पेटी में 53 हजार 2 सौ रुपए की 93 लीटर मदिरा जब्त कर आरोपी चालक रामाधार पुत्र रामकिशुन यादव 51 वर्ष, निवासी नारायणपुर, जिला गया-बिहार, हाल सरलानगर, को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को थाने लाकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कायमी करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो की कीमत 5 लाख निकाली गई है, जिसे राजसात करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। धरपकड़ में प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, ऋषभ छारी, आरक्षक शिवम तिवारी, संजय तिवारी, राजेन्द्र सिंह और हिमांशु साकेत ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   4 April 2025 2:07 PM IST