Panna News: देवरीगढ़ी में पूर्व सरपंच के घर हुई लाखों की चोरी, लायसेंसी बंदूक सहित सोने-चांदी के जेवरात और १ लाख ७० हजार नगदी हुई चोरी

देवरीगढ़ी में पूर्व सरपंच के घर हुई लाखों की चोरी, लायसेंसी बंदूक सहित सोने-चांदी के जेवरात और १ लाख ७० हजार नगदी हुई चोरी
  • देवरीगढ़ी में पूर्व सरपंच के घर हुई लाखों की चोरी
  • लायसेंसी बंदूक सहित सोने-चांदी के जेवरात और १ लाख ७० हजार नगदी हुई चोरी
  • दो कमरों का ताला कटर से काटकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

Panna News: पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना की ककरहटी चौकी क्षेत्र के ग्राम देवरीगढ़ी में ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के घर लाखों की चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने बंद दो कमरों का ताला काटकर ३१५ बोर की लायसेंसी बंदूक, सोने चांदी के जेवर और १ लाख ७० हजार रूपए की चोरी कर ली और भाग गए। घटना वारदात को लेकर पूर्व सरपंच के पुत्र जीतेन्द्र सिंह यादव पिता अनंत सिंह यादव निवासी देवरीगढी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जीतेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि दिनांक ४-५ मार्च की रात्रि को परिवार के सभी सदस्य सो गए थे वह रात्रि में करीब ०१ बजे घर की छत में सो गया था। रात्रि में करीब ०२:३० बजेे चाचा का लडका अजेन्द्र उठकर घर के बाहर निकला तो उसने दरवाजे खुुला था जिस पर वह चिल्लया तो मैं और पूरा परिवार उठ गया तथा देखा तो घर के अंदर आंगन से लगे दो कमरों के ताले टूटे थे तथा कमरे खुला था जिसके बाद दोनों कमरेों को चेक किया तो उक्त कमरे में रखी अलमारी खुली थी जिसे वहां रखी चाबी से खोला गया था अलमारी के अंदर जीतेन्द्र सिंह यादव के नाम की ३१५ बोरी की लायसेंसी बंदूक नही थी। अलमारी के लाकर को चेक किया तो उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर जिनमें हार सोने का वजनी लगभग ०३ तोला, झुमकी सोने की दो जोडी लगभग एक तोला, डोरा चांदी, चंादी की चूडिया लगभग आधा किलो और लॉकर मे ही खेती कार्य के लिए रखे ०१ लाख रूपए नगदी नही मिले। कमरे का समान अस्त-व्यस्त पडा हुआ था वहीें दूसरे कमरे में बैड की तकिया के नीचे रखे ७० हजार रूपए नगदी नहीं मिले साथ ही कमरे के अंदर एक सूटकेश तोडकर उसमें रखे जेवर हार सोने का लगभग दो तोला, पायल चार जोडी चांदी की लगभग ३००-४०० ग्राम, मंगलसूत्र आदि की चोरी की गई है। जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि कुल चार सूटकेस और एक पेटी चोर घर से बाहर ले गए थे जो कि घर के पीछे के बगीचे में खुर्दबुर्द किए गए सामान के साथ टूटी मिली है।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी की जांच

घर से बंदूक सहित सोने-चंादी के जेवर और लाखों की नगदी की चोरी से पूरा परिवार स्तब्ध हो गया है। घर में हुई चोरी की जानकारी जीतेेन्द्र सिंह यादव द्वारा फोन पर देवेन्द्रनगर थाना प्रभरी को दी गई। जिस पर रात्रि में ही थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर और चौकी प्रभारी ककरहटी हमराही स्टाफ के साथ रात में ही साढे तीन बजे देवरीगढी पहुंच गए और परिवार के सदस्यों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए चोरों की तलाशी आसपास की गई जो कि नहीं मिले। थाना प्रभारी द्वारा घटना वारदात को लेकर वरिष्ट अधिकारियों को जानकारी दी गईं। जिसके बाद सुबह पुलिस डॉग के साथ एफएसएल की टीम देवरीगढी पहुंची। पुलिस डॉग द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास घूमकर जांच की गई वहीं एफएसएल टीम द्वारा घटना को लेकर साक्ष्य और फिंगर प्रिंट लिए गए। घटना की गंभीरता को देखते दोपहर करीब ०१ बजे पन्ना की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी पन्ना एस.पी.एस. बघेल देवरीगढी पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए जांच कार्यवाही की गई तथा पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए। घटना का जो स्वरूप आया है उसको लेकर यह बात कही जा रही है कि संभवत: आरोपी चोरों में से कोई न कोई पहले से मौजूद था और बाद में जब घर के सदस्य सो गए थे उसके द्वारा मुख्य दरवाजा खोलकर अन्य साथियों को अंदर कर लिया तथा कटर से दो कमरे के ताले तोडकर वारदात को अंजाम देते हुए पीछे बगीचे से खेत की ओर से भाग गए। बगीचे के बाहर एक कमरे का काटा गया ताला भी मिलने की जानकारी सामने आई है।

बंदूक चोरी होने से घटना को लेकर सनसनी

चोरी की वारदात में नगदी तथा सोने-चांदी के जेवर के साथ ३१५ बोर की लायसेंसी बंदूक भी चोरी करके ले गए है बंदूक की चोरी हो जाने से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और लोग इस बात को लेकर चिंतिंत है कि चोरी की गई बंदूक का किसी अन्य आपराधिक वारदात में भी आरोपी इस्तेमाल कर सकते है और इसको लेकर लोगो की दहशत बढ गई है बरहाल पुलिस पूरे मामले को गंभीर है जानकारी सामने आ रही है कि पुलिस टीम तलाशी में जुट गई है।

Created On :   6 April 2025 7:20 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story