मशीनरी पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री में बना रहे थे पिस्टल और तमंचे, चार गिरफ्तार
- 4 लोगों को गिरफ्तार किया है
- काफी समय से पिस्टल बनाने का काम किया जा रहा था
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। कमिश्नरेट गाज़ियाबाद पुलिस और एसटीएफ मेरठ टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन में अवैध शस्त्र (पिस्टल/तमंचा) बनाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कई पिस्टल और तमंचे और उन्हें बनाने का सामान बरामद हुआ है। यह लोग कई सालों से मशीनरी पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री की आड़ में हथियार बनाने का धंधा कर रहे थे। अब तक सैकड़ों हथियार लोगों को सप्लाई कर चुके हैं।
टीम ने थाना मधुबन बापू धाम क्षेत्रान्तर्गत पिस्टल/तमंचा बनाने वाले 4 अभियुक्तों को आईपीएस इंडस्ट्रियल एरिया मरोटा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को पहचान शाह फहद पुत्र नसीम अहमद, जावेद पुत्र सलीम, सादिक पुत्र नासिर और शिवम पुत्र नेपाल सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में शाह फहद ने बताया कि वह फैक्ट्री की आड़ में काफी समय से पिस्टल बनाने का काम कर रहा था। अब तक करीब 70 से 80 पिस्टल तैयार कर बेच चुका है। उसने यह भी बताया कि अपने पिता के साथ एक लाख रुपये में पिस्टल बेचता है। जबकि, तमंचा की कीमत चार हजार रुपये है। आरोपी शिवम को 18 हजार व सादिक को 8 हजार रूपये महीने देता है। जबकि, जावेद को एक पिस्टल बनाने के एवज में 5 हजार और तमंचा बनाने पर 1,500 रूपये मिलता है। पुलिस गिरोह से पिस्टल-तमंचा खरीदने वालों की शिनाख्त कर रही है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 July 2023 3:44 PM IST