नक्सलियों को सप्लाई की जाने वाली एके-47 की 295 कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, रांची। रांची पुलिस ने नक्सलियों को हथियार और कारतूस सप्लाई करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एके-47 में इस्तेमाल की जाने वाली 295 कारतूस, एक लाख 93 हजार रुपये कैश व कई अन्य सामान बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार किये गये लोगों में ईश्वरी पांडे बिहार के गया जिला स्थित अमरा का रहने वाला है जबकि दूसरा प्रीतम मिश्रा इसी जिले के बाराचट्टी का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि दोनों रांची बीआईटी ओपी क्षेत्र के होंबई गांव में रुके हुए थे। दोनों ने पुलिस को बताया कि कारतूस की सप्लाई लोहरदगा के जंगल में नक्सलियों को की जानी थी। दोनों ने हथियार सप्लाई गिराह के सरगना के रूप में बिहार के भोजपुर जिला स्थित शाहपुर निवासी जयपुकार राय और विकास राय का नाम लिया है।
जयपुकार बीएसएफ का जवान रह चुका है। वह बीएसएफ से गोलियां चुराकर बेचता था। बीएसएफ ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी तो भाग खड़ा हुआ। बीएसएफ ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   1 Aug 2022 3:00 PM IST