लोन दिलाने के बहाने ठगी का मुख्य आरोपी दो भाइयों के साथ गिरफ्तार

Main accused of cheating on the pretext of getting loan arrested along with two brothers
लोन दिलाने के बहाने ठगी का मुख्य आरोपी दो भाइयों के साथ गिरफ्तार
धोखाधड़ी लोन दिलाने के बहाने ठगी का मुख्य आरोपी दो भाइयों के साथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता पुलिस की खुफिया विभाग ने शुक्रवार को शहर में ऋण-सह-विदेशी मुद्रा गबन घोटाले के मुख्य आरोपी शैलेश पांडे और तीन अन्य को ओडिशा और गुजरात से गिरफ्तार किया। इनमें दो शैलेश के भाई अरविंद व रोहित हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है। संभावना है कि वे शुक्रवार दोपहर तक यहां पहुंच जाएंगे।

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामले में विदेशी मुद्रा लेनदेन के पहलू से भी मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके पहले सप्ताह के शुरू में कोलकाता पुलिस ने शैलेश और अरविंद पांडे के आवासों पर छापेमारी की थी। इस दौरान भारी मात्रा में सोने और हीरे के आभूषणों के साथ लगभग 8 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की थी।

वहीं पुलिस ने शैलेश पांडे के दो बैंक खातों में जमा 20 करोड़ रुपये की राशि को भी सील कर दिया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट होने का दावा करने वाला शैलेश लोगों को कर्ज के प्रस्तावों को मंजूरी दिलाने का वादा कर ठगी करता था।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Oct 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story