जिले में अवैध शस्त्र मामले में स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई

Action of local crime branch in illegal arms case in the district
जिले में अवैध शस्त्र मामले में स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
वाशिम जिले में अवैध शस्त्र मामले में स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह अपराधियों पर धाक रखने के साथही अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए विविध उपक्रम चला रहे हैं। इसी के एक भाग के रुप में जिले में अवैध रुप से हथियार रखनेवालों के खिलाफ मुहिम हाथ में ली गई है। इस सम्बंध में सभी पुलिस स्टेशन अधिकारियों को प्रभावशाली ढंग से मुहिम चलाने के आदेश दिए गए। इसी के तहत एसपी बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक एस. एम. जाधव ने अपनी शाखा के विविध दस्ते तैयार कर कार्रवाई के लिए रवाना किए। जांच के दौरान वाशिम शहर के पाटणी कमर्शियल काम्प्लेक्स में स्थित विष्णु प्रिंटर्स से लोहे की एक धारदार तलवार ज़ब्त करते हुए शहर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया। इसी प्रकार रिसोड़ तहसील के ग्राम चिखली में एक व्यक्ति के घर से दो लोहे की तलवारें ज़ब्त करते हुए उसके खिलाफ रिसोड़ पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया। सालभर में शस्त्र अधिनियम के तहत की गई यह नौवीं कार्रवाई हैं। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक गाेरख भामर के नेतृत्व में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक एस. एम. जाधव के दल में शामिल सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमाेद इंगले, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय जाधव, हवालदार सुनील पवार, गजानन अवगले, राजेश गिरी, अमाेल इंगोले, गजानन गोटे, राम नागुलकर, पुकां किशोर खंडारे, नीलेश इंगले, डिगांबर माेरे, अविनाश वाढे, संतोष शेनकुडे, महिला पुलिसकर्मी सुषमा तोडकर, तहेमिना शेख ने की। जिले में अवैध रुप से हथियार रखनेवालों पर तत्परता के साथ कार्रवाई शुरु रहेंगी और जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के नेतृत्व में संपूर्ण जिला पुलिस दल जनता की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। नागरिकों से इस प्रकार बिना अनुमति हथियार रखकर समाज में दहशत निर्माण करनेवालों के खिलाफ बिना घबराए सामने आकर शिकायत करने का आव्हान भी पुलिस दल की ओर से किया गया।

Created On :   19 Jun 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story