नोएडा में तैनात होमगार्ड को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा में तैनात होमगार्ड को गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
24 हजार रुपये डरा-धमकाकर लूट लिया गया

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक शख्स से 24 हजार रुपये डरा-धमकाकर लूट लिया गया। आरोप लगा कि होमगार्ड जवान ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने गाजियाबाद पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने नोएडा के एक थाने में तैनात होमगार्ड को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद में ग्रीन फील्ड कॉलोनी निवासी दीपक कुमार वर्मा 29 जुलाई को ब्रेजा कार से मुजफ्फरनगर जा रहे थे। रास्ते में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर टोल प्लाजा के नजदीक बाइक सवार व्यक्ति ने ब्रेजा कार रुकवाई।

खुद को पुलिसवाला बताकर गाड़ी थाने में बंद करने की धमकी दी और छोड़ने के एवज में रुपयों की मांग की। इसके बाद बाइक सवार व्यक्ति ने दीपक कुमार के एटीएम से 24 हजार रुपए निकलवाकर लूट लिए। दीपक ने 2 अगस्त को थाना भोजपुर में लूट का मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस की कई टीम केस की जांच में जुट गई।

डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मामले में गुरुवार को भोजपुर निवासी पिंकल सिंह को गिरफ्तार किया गया। वह नोएडा के थाना सेक्टर-58 में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। पिंकल सिंह 2008 में होमगार्ड विभाग में भर्ती हुआ था। पूछताछ में पिंकल ने जुर्म कबूल कर लिया।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2023 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story