हजारीबाग में एनटीपीसी के लिए काम करने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर को अपराधियों ने गोलियों से भूना

हजारीबाग में एनटीपीसी के लिए काम करने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर को अपराधियों ने गोलियों से भूना
GM of company working for NTPC shot dead in Hazaribagh
डिजिटल डेस्क, रांची। हजारीबाग जिले के बड़कागांव में एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) के लिए कोल माइनिंग का काम करने वाली आउटसोसिर्ंग कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सह महाप्रबंधक शरद बाबू की अपराधियों की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात मंगलवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास की है। उनके बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद को भी गोली मारी गई है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए हजारीबाग के आरोग्यम हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।
शरद बाबू हैदराबाद के रहने वाले थे। उनके परिजनों को वारदात की जानकारी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि शरद बाबू अपनी गाड़ी में बैठकर कार्यालय जा रहे थे, उसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो अपराधियों ने पीछा करते हुए उनपर गोलियों की बरसात कर दी। शरद बाबू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। यह वारदात बडकागांव स्थित एनटीपीसी के साईट कार्यालय से करीब 200 गज की दूरी पर अंजाम दी गई। वाहन उनका चालक अमरेंद्र कुमार चला रहा था। वारदात के पीछे किन अपराधियों का हाथ है और इसकी वजह क्या है, यह पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर हॉस्पिटल पहुंचे हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा है कि पुलिस तफ्तीश में जुटी है। जिले में विभिन्न मार्गों की नाकेबंदी कर दी गई है।

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से बड़कागांव और टंडवा में एनटीपीसी और उसके लिए काम करने वाली आउटसोसिर्ंग कंपनियों के अधिकारी-कर्मी दहशत में हैं। ऋत्विक नामक जिस कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह जीएम को गोली मारी गई है, वह पिछले कुछ सालों से एनटीपीसी के लिए कोयला माइनिंग का काम करती है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 May 2023 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story