हरियाणा के घर में खड़ी थी बाइक, गाजियाबाद में कटा 14 बार चालान

हरियाणा के घर में खड़ी थी बाइक, गाजियाबाद में कटा 14 बार चालान
Bike parked in Haryana's house was challaned 14 times in Ghaziabad
डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। हरियाणा के एक घर में खड़ी बाइक का गाजियाबाद में करीब 14 बार चालान कटा और हर बार चालान बाइक मालिक के नंबर पर पहुंच जाता था। परेशान होकर बाइक मालिक ने गाजियाबाद पहुंचकर कवि नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि जिस बाइक का इतनी बार चालान कटा है, वह चोरी की है। जांच में पता चला कि आरोपी ने बाइक की चोरी कर अपने जीजा को चलाने के लिए दी थी, उसका जीजा भी पिछले 3 साल से उस बाइक का इस्तेमाल कर रहा था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी साला पहले ही मध्य प्रदेश में आगर मालवा जेल में गांजा तस्करी में बंद है। पुलिस ने उसके जीजा को भी गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, हरियाणा में नवाबगढ़ के मुस्तफा खान ने थाना गाजियाबाद के कवि नगर में रिपोर्ट दर्ज करवाई की उनकी बाइक पिछले 6 महीने से घर में खड़ी है। फिर भी उनको अब तक कई चालान मिल चुके हैं। पुलिस ने जब जांच की तो गाजियाबाद के रहने वाले अजीत को थाने बुलाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसको बुलेट बुलंदशहर के रहने वाले उसके साले सुनीत उर्फ सुनील ने दी है। फिलहाल, सुनील मध्य प्रदेश के आगर मालवा की जेल में गांजा तस्करी के मामले में बंद है।

बाइक की तलाश की गई तो पता चला कि उसका चेचिस नंबर मिटाने का प्रयास किया गया है। बाइक को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि बाइक कहां से चोरी की गई थी। एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रजापुर का अजीत सिंह उर्फ आजाद है। पुलिस के मुताबिक, अजीत को चोरी व फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर पूर्व में कोई केस दर्ज नहीं है।

-- आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Jun 2023 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story