नाबालिग की हत्या के आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीनकर की भागने की कोशिश, गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के सेक्टर 147 में स्थित सरस्वती एनक्लेव में डॉक्टर के घर में हुई लूट और नाबालिग की हत्या के मामले में थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे लूट का सामान व रूपया भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रदीप विश्वास नाबालिग के पिता डॉक्टर सुदर्शन के परिवार का जानकार है और उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने आरोपी के सेक्टर 82 के मकान से लूटे हुए साढ़े सात लाख रूपये और आभूषण बरामद किये है।
बरामदगी के बाद जब प्रदीप को पुलिस थाने ला रही थी इसी दौरान उसने पुलिसकर्मी की सरकारी रिवाल्वर छीनकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे इकोटेक 3 थाना पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
नोएडा सेंट्रल के डीसीपी अनिल यादव ने बताया कि डॉक्टर सुदर्शन और उनके परिवार वालों ने इस लूट और हत्या के मामले में प्रदीप पर अपना शक जाहिर किया था। इसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछ्ताछ कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज में उसकी गतिविधिया संदिग्ध मिलने पर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया उसने ही गला दबाकर शिल्पी की हत्या की थी और घर में रखे रुपए और कीमती आभूषण लेकर भाग गया था।
डीसीपी ने बताया कि प्रदीप के निशानदेही पर सेक्टर 82 स्थित उसके मकान से चावल की बोरी में छुपाए हुए साढ़े सात लाख रूपये और आभूषण बरामद हो गए हैं। डीसीपी ने बताया कि बरामदगी के बाद जब पुलिस आरोपी को लेकर थाने वापस आ रही थी, उसी दौरान कुलेसरा पुस्ता के पास आरोपी ने लघुशंका करने के लिए गाड़ी को रुकवाया और एक पुलिसकर्मी की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी जुटा रही है।
---आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 July 2023 10:34 AM IST