टी-20 वर्ल्ड कप 2024: वीरेंद्र सहवाग ने बाबर आजम की बल्लेबाजी और कप्तानी पर उठाए सवाल, कहा- 'उनसे एक छक्का नहीं लगता, वह इस फॉर्मेट के लिए फिट नहीं'

वीरेंद्र सहवाग ने बाबर आजम की बल्लेबाजी और कप्तानी पर उठाए सवाल, कहा- उनसे एक छक्का नहीं लगता, वह इस फॉर्मेट के लिए फिट नहीं
  • वीरेंद्र सहवाग ने बाबर आजम पर बोला हमला
  • बाबर की बल्लेबाजी इंटेंट पर उठाए सवाल
  • बाबर आजम इस फॉर्मेट के लिए सही नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज में यूएसए और भारत से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके बाद से ही तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी बाबर आजम की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टी-20 क्रिकेट के लिए सही खिलाड़ी नहीं हैं।

सहवाग ने बाबर के इंटेंट पर उठाए सवाल

दरअसल, क्रिकबज के शो में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "मुझे लगता है कि उनके खेलने का अंदाज वैसा ही है, वो छक्के वाले प्लेयर नहीं हैं, वो छक्का मारते हैं, जब वो सेट हो जाते हैं या फिक जब स्पिन अटैक आता है। मैंने नहीं देखा तेज गेंदबाज के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करके उनको छक्का लगाते हुए। या फिर कवर्स के ऊपर से या खड़े-खड़े छक्के मारते हुए। उनका वो गेम नहीं है, वो डाउन द ग्राउंड सेफ क्रिकेट खेलते हैं। इसलिए लगातार रन बनाते हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट उतना बेहतर नहीं है।"

सहवाग ने आगे कहा, "लेकिन मैं कहूंगा कि अगर आप लीडर हैं, तो आपको सोचना पड़ेगा कि क्या ये गेम सही है मेरी टीम के लिए? अगर नहीं है, तो या तो अपने आप को नीचे लाएं और किसी ऐसे बैटर को ऊपर भेजें, जिसका काम ही सिर्फ छह ओवर हो, कि भाई ये छह ओवर के बाद आउट होकर आना हम देख लेंगे। लेकिन ये छह ओवर तू रुका तो 50-60 रन होने चाहिए। तो वो बाबर को सोचना पड़ेगा।"

टी-20 फॉर्मेट के लिए सही नहीं बाबर आजम

वीरेंद्र सहवाग यही नहीं रूके उन्होंने बाबर आजम को टी-20 टीम में जगह तक ना देने की बात कह दी। उन्होंने कहा, "अगर मैं कड़े शब्दों का इस्तेमाल करूं तो अगर कप्तान बदलता है तो, बाबर की इस टी20 टीम में जगह नहीं बनती है। ये मेरे कड़े शब्द हैं, क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट, उनका प्रदर्शन ऐसा नहीं है कि वो आज के जमाने के टी20 क्रिकेट में फिट बैठ पाएं।"

Created On :   17 Jun 2024 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story