ICC Champions Trophy 2025: कोहली ने निकाला आईसीसी की नई पॉलिसी का तोड़, दुबई में इस तरह मंगवाया अपना मनपसंद खाना

- 19 फरवरी से होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
- टीम इंडिया ने शुरु की प्रैक्टिस
- कोहली ने बीसीसीआई के नियमों का निकाला तोड़
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल के अंत में खेली खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई ने कई नियमों में बदलाव किए हैं। क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी किए गए नए नियमों के मुताबिक विदेशी दौरों पर टीम इंडिया के खिलाड़ी पर्सनल स्टाफ साथ लेकर नहीं जा सकते हैं। फिलहाल भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में हैं। वैसे तो विराट कोहली के पास अपना पर्सनल शेफ रसोइया नहीं है, लेकिन दुबई में अपना मनपसंद खाना खाने का नया तरीका ढूंढ निकाला है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब टीम इंडिया ट्रेनिंग करने मैदान में आई, उसके कुछ समय बाद कोहली के नाम से एक खाने का पैकेट डिलीवर हुआ था। अब भले ही बीसीसीआई ने पर्सनल शेफ समेत अन्य चीजों पर बैन लगा दिया हो लेकिन रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कोहली ने टीम मैनेजर के सामने अपनी मांग रखी जिसे पूरा भी किया गया। कोहली के लिए पास ही मौजूद एक लोकप्रिय फूड प्लेस से खाना भी मंगाया गया था।
वहां कई डिब्बों में खाना पैक रखा हुआ था, जिसे विराट ट्रेनिंग खत्म होने के बाद खाने वाले थे। एक तरफ जहां अन्य खिलाड़ी अपने किट बैग्स को पैक कर रहे थे, वहीं कोहली खाना खा रहे थे। इसमें से उन्होंने एक डिब्बा रास्ते के लिए भी बचा लिया था।
BCCI की 10 पॉइंट्स पॉलिसी में एक नियम यह भी जोड़ा गया था कि भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी अपने साथ पर्सनल स्टाफ नहीं रख सकता। कोई खिलाड़ी अपने साथ शेफ, सिक्योरिटी गार्ड या फिर किसी तरह का असिस्टेंट भी नहीं ले जा सकता। BCCI अपने नियमों को लेकर कितनी गंभीर है इसका उदाहरण इस बात से लगाया जा सकता है कि हेड कोच गौतम गंभीर के साथ जो पर्सनल असिस्टेंट था, उसे एक अन्य होटल में रुकने के लिए कहा गया है।
Created On :   17 Feb 2025 10:05 PM IST