भारत बनाम श्रीलंका सीरीज: हार्दिक पांड्या की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान, 2026 टी-20 तक बना रहेगा टीम का कप्तान
- 26 जुलाई से श्रीलंका में टी-20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
- हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं टीम के कप्तान
- 2026 वर्ल्डकप तक संभाल सकते हैं टीम की कमान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद से टीम मैनेजमेंट नए कप्तान की तलाश कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यकुमार को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हार्दिक पांड्या को कप्तानी न सौंपे जाने की वजह उनकी इंजरी की समस्या को माना जा रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 26 जुलाई से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हैं। लेकिन, भारतीय टीम के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर का प्लान 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप तक का है। ऐसे में माना जा रहा कि सूर्या को केवल श्रीलंका दौरे पर ही नहीं बल्कि अगले वर्ल्डकप तक टी-20 फार्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक रोहित जगह हार्दिक को ही नए कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है। लेकिन, फिटनेस उनके कप्तान बनने में सबसे बड़ा रोड़ा है। इसी वजह से सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। पिछले एक साल में देखें तो हार्दिक कई बार चोट लगने की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर और कोच गंभीर ने भी इसे लेकर हार्दिक से बात की है साथ ही लॉन्ग टर्म ऑप्शन के बारे में बताया है।
ऐसा नहीं है कि हार्दिक टीम का नेतृत्व नहीं कर सकते। उनकी कप्तानी में आईपीएल में गुजरात टाइटंस एक बार विनर और एक बार रनरअप रह चुकी है। इसके अलावा उन्होंने तीन वनडे व 16 टी-20 में टीम इंडिया की कप्तानी की है। लेकिन बात उनकी फिटनेस पर आकर रुक जाती है।
पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्डकप में वो टखने में चोट लगने की वजह से बीच टूर्नामेंट में ही बाहर हो गए थे। जिसके करीब 6 महीने बाद आईपीएल से उन्होंने मैदान में वापसी की।
Created On :   18 July 2024 12:04 AM IST