भारत बनाम श्रीलंका: इस पूर्व गेंदबाज को बनाया टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच, इतने समय तक जुड़े रहेंगे टीम के साथ

इस पूर्व गेंदबाज को बनाया टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच, इतने समय तक जुड़े रहेंगे टीम के साथ
  • टीम इंडिया ने पूर्व भारतीय गेंदबाज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
  • मोर्कल से पहले बना टीम का बॉलिंग कोच
  • श्रीलंका दौरे में जाएगा टीम के साथ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय क्रिकेट टीम ने टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच को लेकर बड़ा फैसला किया है। टीम इंडिया ने भारत के नए बॉलिंग कोच का चयन कर लिया है। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए जिस शख्स को सेलेक्ट किया है उसका नाम पूर्व भारतीय गेंदबाज साईराज बहुतुले है। उन्हें टीम इंडिया का अंतरिम बॉलिंग कोच बनाया गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम के नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मॉर्कल को भारत का गेंदबाजी कोच बनाना चाहते हैं। हालांकि वो निजी कारणों के चलते श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। ऐसे में साईराज बहुतुले को अंतरिम गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्पोर्ट्स वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं जुड़ पाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने अस्थाई तौर पर बॉलिंग कोच का इंतजाम किया है। इसके लिए बीसीसीआई ने एनसीए बैंगलोर में काम कर रहे साईराज बहुतुले को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाया है। वह आगामी श्रीलंका दौरे में टीम इंडिया के साथ जाएंगे। बता दें कि भारतीय टीम को 27 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे में 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं।

भारतीय क्रिकेट में गंभीर युग हुआ शुरू

टी20 वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था। उनके बाद गौतम गंभीर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हेड कोच का पद संभालते ही गौतम गंभीर ने कोचिंग स्टाफ में कुछ जरुरी बदलाव किए हैं। जैसे कि सहायक कोच के रूप में वो केकेआर कोचिंग स्टाफ के अपने साथी अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट को टीम इंडिया का हिस्सा बना सकते हैं। इसके अलावा गंभीर टी. दिलीप का कार्यकाल बढ़ा सकते हैं। वो दोबारा टीम इंडिया के फील्डिंग कोच बन सकते हैं। वहीं, बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी एल्बी मोर्कल ही संभालेंगे।

Created On :   21 July 2024 3:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story