गुजरात के खिलाफ फाइनल मुकाबले में थाला धोनी रचेंगे इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। गुजरात के खिलाफ अपने 11वें आईपीएल फाइनल मुकाबले में चेन्नई के कप्तान और थाला एमएस धोनी दुनिया की सबसे बड़ी लीग में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
आईपीएल में खेलेंगे अपना 250वां मुकाबला
दरअसल, इस धमाकेदार फाइनल मुकाबले में टीम का हिस्सा बनते ही थाला धोनी आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। आईपीएल में एमएस धोनी से ज्यादा मैच किसी भी खिलाड़ी ने नहीं खेले हैं। धोनी के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है जिन्होंने आईपीएल में कुल 243 मैच खेले हैं। जबकि तीसरे नंबर पर 242 मैचों के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक मौजूद हैं।
लगातार 16 सीजन में धोनी का धमाका
दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग के पहले संस्करण से चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने वाले एमएस धोनी पिछले सोलह सीजन से आईपीएल का हिस्सा हैं। इस दौरान धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा दो साल तक राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का भी हिस्सा रहे। इन 16 सालों और 249 मैचों में धोनी ने 39.09 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं। जिसमें 24 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 84 रन रहा।
शानदार फॉर्म में चल रहें हैं थाला
आईपीएल के इस सीजन में भी थाला धोनी शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। घुटने में चोट की वजह से धोनी केवल अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरते हैं। लेकिन इन अंतिम ओवरों में उन्होंने अपनी टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। धोनी ने इस सीजन में खेले 15 मैचों की 11 पारियों में 35 की औसत और 186 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के और 3 चौका निकले हैं। जहां उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 32 रन रहा है।
Created On :   27 May 2023 10:35 PM IST