IPL Points Table 2025: हैदारबाद को हराकर कोलकाता ने लगाई लंबी छलांग, टॉफ-5 में बनाई जगह, जानिए किसके पास है पर्पल और ऑरेंज कैप

- आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव
- हैदराबाद को हराकर टॉप-5 में पहुंची कोलकाता
- आखिरी स्थान पर खिसकी सनराइजर्स हैदराबाद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर ने एसआरएच को 80 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस बड़ी जीत के बाद अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली कोलकाता की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई है। वहीं आईपीएल में अपनी अब तक की सबसे बड़ी हार के बाद हैदराबाद का हाल बहुत बुरा हो गया है।
वैभव अरोड़ा ने की घातक गेंदबाजी
मैच में पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 200 रन बनाए थे। टीम की तरफ से वेंकटेश अय्यर और अंगक्रिश रघुवंशी ने अर्धशतक लगाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खिले सका। ट्रेविस हेड (4), अभिषेक शर्मा (2), ईशान किशन (2), नितीश कुमार रेड्डी (19) के रूप में टीम ने टॉप 4 बल्लेबाजों के विकेट 44 रन पर ही गंवा दिए थे।
कोलकाता की ओर से वैभव अरोड़ा ने हैदराबाद के टॉफ ऑर्डर को बिखेर कर रख दिया। उन्होंने हेड और ईशान किशन के बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पूरी टीम 120 रनों पर ढेर हो गई और केकेआर ने इस मुकाबले को 80 रनों से अपने नाम कर लिया।
केकेआर की बड़ी छलांग
हैदराबाद के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद केकेआर को प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फायदा मिला है। टीम इस मैच से पहले टेबल पर दसवें नंबर थी, हैदराबाद को हराकर टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई। कोलकाता के 4 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट +0.070 का है।
वहीं लगातार तीसरी हार मिलने के बाद हैदराबाद आठवें से दसवें नंबर पर पहुंच गई है। उसका रन रेट भी -1.612 है।
ऑरेंज और पर्पल कैप की बात करें तो लखनऊ के खब्बू बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास ऑरेंज कैप है। उन्होंने तीन मैचों में 189 रन बनाए हैं। वहीं पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास है, जिसने तीन मैचों में 9 विकेट लिए हैं।
Created On : 4 April 2025 12:09 PM