CSK vs DC Match Preview: दिल्ली के विजय रथ को रोकने उतरेगी चेन्नई, गायकवाड़ की जगह धोनी संभाल सकते हैं टीम की कमान

- आईपीएल में आज खेले जाएंगे डबल हेडर मुकाबले
- चेन्नई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
- दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा मैच
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। आईपीएल 2025 में आज (शनिवार) डबल हेडर यानी दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज दोपहर 3:30 बजे से यह मैच खेला जाएगा। सीएसके के रेगुलर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हैं, उनकी जगह एमएस धोनी टीम की कमान संभाल सकते हैं।
बात करें दोनों टीमें के इस सीजन के प्रदर्शन की तो दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं, दोनों ही मैचों में उसने जीत दर्ज की है। उधर, चेन्नई अभी तक खेले तीन मैचों में से केवल एक में ही जीत हासिल कर पाई है। वहीं आज के दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा।
हेड टु हेड में चेन्नई आगे
हेड टु हेड मुकालबे में चेन्नई का पलड़ा भारी है। दिल्ली और चेन्नई ने आईपीएल में अब तक 30 मैच खेले हैं, जिसमें से चेन्नई को 19 जबकि दिल्ली को 11 मैचों में जीत मिली है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था जिसमें दिल्ली को जीत मिली थी।
पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद मानी गई है। बैटिंग करनी यहां मुश्किल होती है। इस मैदान पर अभी तक 87 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 50 जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 37 मैच जीते हैं। इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 246 रन है जो चेन्नई ने राजस्थान के खिलाफ साल 2010 में बनाया था।
बात करें मौसम की तो शनिवार को चेन्नई का मौसम गर्म रहेगा। यहां पूरे दिन तेज धूप खिली रहेगी और बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका भी 23 फीसदी तक है। इस दौरान तापमान 26 से 34 डिग्री रहने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 12
चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीश पथिराना, खलील अहमद, शिवम दुबे।
दिल्ली कैपिटल्स - अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, आशुतोष शर्मा और मुकेश कुमार।
Created On :   5 April 2025 2:16 PM IST