IPL Match Preview: आज ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी पिछले साल की फाइनलिस्ट KKR और SRH, हेड टु हेड में कोलकाता का पलड़ा भारी

आज ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी पिछले साल की फाइनलिस्ट KKR और SRH, हेड टु हेड में कोलकाता का पलड़ा भारी
  • KKR और SRH के बीच आज खेला जाएगा IPL का 15वां मुकाबला
  • कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में होगी भिड़ंत
  • पिछले साल फाइनल में भिड़ी थीं दोनों टीमें

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। आज आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के इस सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो हैदराबाद और कोलकाता ने अब तक 3-3 मैच खेले हैं। जिनमें दो मैचों में हार जबकि एक में जीत मिली है।

बता दें कि पिछले सीजन का खिताबी मुकाबला भी केकेआर और एसआरएच के बीच खेला गया था। इस मैच में केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

हेड टु हेड में कोलकाता आगे

हेड टु हेड केकेआर हैदराबाद भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं। इनमें से 19 में कोलकाता और 9 में एसआरएच को जीत मिली है। वहीं बात करें दोनों की ईडन गार्डन्स में भिड़ंत की तो यहां खेले गए 10 मुकाबलों में से 7 में KKR और महज 3 बार SRH को जीत मिली है।

पिच रिपोर्ट और वेदर

ईडन गार्डन्स की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद मानी जाती है। इस मैदान पर अब तक खेले गए 94 आईपीएल मैचों में से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 38 जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 56 मैच जीती है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है। इस मैदान के हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो वो 262 है जो कि पंजाब ने पिछले सीजन में कोलकाता के खिलाफ बनाया था।

मौसम पर नजर डालें तो आज कोलकाता का मौसम काफी गर्म रहेगा। बारिश की आशंका तीन फीसदी है। दिन का तापमान 25 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

सनराइजर्स हैदराबाद - पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा।

कोलकाता नाइट राइडर्स - अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।

Created On :   3 April 2025 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story