विमेंस एशिया कप 2024: अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
- एशिया में टकराएंगे भारत-पाकिस्तान
- टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा रहा है भारी
- शाम 7.30 से खेला जाएगा मैच
डिजिटल डेस्क, भोपाल। डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय महिला टीम आज श्रीलंका में हो रहे एशिया कप के पहले मैच में अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान से भिड़ेगी। अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्डकप की तैयारियों के देखते हुए यह टूर्नामेंट अहम माना जा रहा है।
बात करें हरमनप्रीत के नेतृत्व वाली टीम इंडिया की तो एशिया कप में उसका दबदबा रहा है। भारतीय टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की ट्ऱॉफी पर 7 बार कब्जा जमाया है। इनमें से तीन बार टीम ने इसके टी20 प्रारूप में जबकि चार बार इसके 50 ओवर प्रारूप में जीत हासिल की है। मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला स्टेडियम में शाम 7.30 से खेला जाएगा।
भारत का पलड़ा भारी
टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक हुए मुकाबलों पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच एशिया कप में अब तक 14 मैच हुए हैं, जिनमें से भारत को 11 में जीत जबकि 3 मैचों में हार मिली है।
शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया
भारत इस एशिया कप जीतने का प्रबल दावेदार है उसकी वजह टीम के खिलाड़ियों का मौजूदा फार्म है। ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना की शानदार फॉर्म है। वहीं हाल में पूजा वस्त्रकार ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में 8 विकेट लिए थे। स्पिनर राधा यादव भी कामयाब रही हैं। स्पिनर्स में दीप्ति शर्मा, सजीवन साजना और श्रेयांका पाटिल भी अच्छी फार्म में हैं।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, डी हेमलता, राधा यादव और श्रेयांका पाटिल।
पाकिस्तान : निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, ईरम जावेद, नाशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और तस्मिया रूबाब।
Created On :   19 July 2024 6:59 PM IST