टी-20 वर्ल्ड कप 2024: पैट कमिंस की जबरदस्त हैट्रिक, डेविड वॉर्नर का नाबाद अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को डीएलएस के तहत 28 रनों से दी मात
- पैट कमिंस की जबरदस्त हैट्रिक
- डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी
- 28 रनों जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम
डिजिटल डेस्क, एंटीगा। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट की जंग अब सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने पहले सुपर-8 मुकाबले में आज बांग्लादेश को डीएलएस मैथड के तहत 28 रनों से मात दी। इस मुकाबले में बारिश ने कई बार परेशान किया। इसकी वजह से अंत में डीएलएस मैथड के तहत विजेता का फैसला किया गया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में पैट कमिंस (3 विकेट) और डेविड वॉर्नर (नाबाद 53 रन) ने अहम भूमिका निभाई। पैट कमिंस ने इस मुकाबले में हैट्रिक लेते हुए बड़ा कारनामा कर दिखाया।
पैट कमिंस के आगे बांग्लादेश पस्त
मुकाबले की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनिंग बल्लेबाज तंजीद हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस झटके के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने लिटन दास के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। लेकिन लिटन दास (16 रन) एक धीमी पारी के बाद आउट हो गए। जबकि उनके पीछे-पीछे रिशाद हुसैन (2 रन) भी चलते बने। हालांकि, कप्तान शान्तो ने तौहीद हृदय के साथ एक छोटी-सी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के करीब पहुंचाया।
लेकिन अपने अर्धशतक से पहले शान्तो (41 रन) भी पवेलियन लौट गए। जबकि अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन (8 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद पैट कमिंस ने एक के बाद एक महमुदूल्लाह (2 रन), मेहदी हसन (0 रन) और तौहीद हृदय (40 रन) को आउट कर जबरदस्त हैट्रिक हासिल की। अंतिम ओवरों में लड़खड़ाने की वजह से बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गवांकर 140 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की खतरनाक ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, पावरप्ले के बाद ट्रैविस हेड (31 रन) एक अच्छी पारी खेल पवेलियन लौट गए। जबकि कप्तान मिचेल मार्श (1 रन) भी सस्ते में चलते बने। इस दोहरे झटके के बावजूद डेविड वॉर्नर (नाबाद 53 रन) ने अपनी शानदार पारी जारी रखते हुए धमाकेदार अर्धशतक ठोक दिया। जबकि ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 14 रन) ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए अपनी पारी की शुरुआत ताबड़तोड़ अंदार में की।
दोनों बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी निभाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्कोर को सौ रनों तक पहुंचाया। लेकिन पारी के 12वें ओवर में बारिश आ गई। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 11.2 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन था। इसके बाद मुकाबला दोबारा शुरू नहीं हो सका। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबले में 28 रन आगे चल रही थी। इसलिए अंत में मैच ऑफिशियल्स ने डीएलएस मैथड के तहत ऑस्ट्रेलियाई टीम को विजेता घोषित किया। बांग्लादेश की ओर से युवा लेग स्पिनर रिशद हुसैन ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।
Created On :   21 Jun 2024 10:52 AM IST