South Africa vs Pakistan Test Series: साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 121 रनों की जरुरत, जीते तो WTC फाइनल में बनाएंगे जगह

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 121 रनों की जरुरत, जीते तो WTC फाइनल में बनाएंगे जगह
  • साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज
  • सेंचुरियन में खेला जा रहा पहला मैच
  • साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 148 रन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 211 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली में 301 रन बनाए। इस तरह टीम को पहली पारी के आधार पर 90 रनों की बढ़त मिली।

दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा। पूरी टीम महज 237 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट मिला। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर 27 रन बना भी लिए।

WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए 121 रनों की जरुरत

अगर साउथ अफ्रीका इस मैच को जीत जाती है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में जगह बना लेगी। अभी दूसरी टीम का तय होना बाकी है, जिसके लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला है।

इससे पहले सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ। पाकिस्तान ने दूसरे दिन के स्कोर 88/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बाबर आजम ने 16 और सऊद शकील ने 8 रन के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 150 के करीब ले गए। इस दौरान बाबर ने अपनी फिफ्टी पूरी की।

बाबर के आउट होते ही सिमटी पाकिस्तान टीम

बाबर को 50 रन के स्कोर पर मार्को यानसन ने आउट किया। जिस वक्त वो आउट हुए पाकिस्तान का स्कोर 153 रन 4 विकेट के नुकसान पर था। इसके बाद टीम ने 56 रनों के अंदर अपने 4 विकेट गंवा दिए। सऊद शकील एक एंड पर टिक गए, लेकिन उनके सामने कोई भी बैटर टिक नहीं सका। शकील ने 84 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। उनके अलावा कगिसो रबाडा को 2 विकेट मिले। वहीं, डैन पैटरसन और कोर्बिन बॉश के खाते में 1-1 विकेट आया।

Created On :   29 Dec 2024 1:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story