रिकॉर्ड अलर्ट: टूट गया यूनिवर्स बॉस का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड, इस भारतीय मूल के खिलाड़ी ने जड़ी महज 27 गेंदों में सेंचुरी
- साहिल चौहान ने लगाया टी-20 में सबसे तेज शतक
- साइप्रस के खिलाफ लगाया महज 27 गेंदों में शतक
- एस्टोनिया के लिए खेलता है भारतीय मूल का बल्लेबाज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कई बल्लेबाजों ने आतिशी अंदाज में शतक लगाए हैं। लेकिन यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम इसमें सबसे ऊपर आता है। क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने करीब एक दशक पहले साल 2013 में दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए महज 30 गेंदों में शतक लगाया था। लेकिन यूनिवर्स बॉस का यह रिकॉर्ड अब टूट चुका है क्योंकि भारतीय मूल के एक खिलाड़ी ने महज 27 गेंदों में सेंचुरी ठोककर वर्ल्ड क्रिकेट में सनसनी मचा दी है।
साहिल चौहान ने लगाया आतिशी शतक
दरअसल, यह बल्लेबाज एस्टोनिया की ओर से खेलने वाले साहिल चौहान हैं। उन्होंने साइप्रस के खिलाफ एक टी-20 मुकाबले में महज 27 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी है। इसके साथ ही वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में महज 41 गेंदों में 144 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 18 गगनचुंबी छक्कों के साथ 6 शानदार चौके भी निकले। उनकी इस ताबड़तोड़ शतकीय पारी की बदौलत एस्टोनिया की टीम ने छह टी-20 मैचों की सीरीज में साइप्रस को लगातार दूसरे मुकाबले में करारी शिकस्त थमाई है।
टी-20 इंटरनेशनल में फास्टेस्ट सेंचुरी
साहिल चौहान का यह शतक टी-20 इंटरनेशनल में भी सबसे तेज शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नामीबिया के बल्लेबाज जान निकोल लोफ्टी-ईटन के नाम दर्ज था। उन्होंने इस साल की शुरुआत में नेपाल के खिलाफ महज 33 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी थी। जबकि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज सेंचुरी लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला हैं। मल्ला ने पिछले साल मंगोलिया के खिलाफ महज 34 गेंदों में शतक लगाया था। इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और डेविड मिलर संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। दोनों बल्लेबाजों ने साल 2017 में 35-35 गेंदों में शतक जड़ा था।
Created On :   17 Jun 2024 8:59 PM IST